UP Lok Sabha Chunav 2024: देश में बढ़ती सियासी तपिश के बीच उम्मीदवारों का एक दलों से दूसरे दल जाना और अंतिम मौके पर पार्टी द्वारा उम्मीदवार को ही बदल देने का क्रम जारी है. इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी ने वाराणसी से दूसरी बार अपना प्रत्याशी बदलकर सबको चौका दिया है. 14 अप्रैल को बहुजन समाज पार्टी की तरफ से अतहर जमाल लारी को वाराणसी से लोकसभा का प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा गया था लेकिन कुछ दिनों बाद उनका टिकट काट कर सैयद नियाज अली मंजू को दे दिया गया था. एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी की तरफ से 2 मई की रात वाराणसी के बीएसपी प्रत्याशी सैयद नियाज अली मंजू का टिकट काटते हुए पुनः अतहर जमाल लारी को चुनावी मैदान में उतारा गया है.


बीएसपी पदाधिकारी ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने यह निर्णय लिया है कि वाराणसी से अतहर जमाल लारी ही लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. 14 अप्रैल 2024 को बीएसपी ने सबसे पहले अतहर जमाल लारी के नाम पर फाइनल मुहर लगाई थी हालांकि उसके बाद सैयद नियाज अली मंजू को टिकट दे दिया गया था . इसके अलावा पूर्वांचल के कुछ अन्य जिलों में भी बहुजन समाज पार्टी की तरफ से टिकट में बदलाव किया गया है जो लोगों को हैरान कर रहा है.  वाराणसी के बीएसपी प्रत्याशी अतहर जमाल लारी अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जा रहे हैं. इससे पहले भी वह लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं.


7-10 मई के बीच बीएसपी प्रत्याशी का नामांकन
वाराणसी में सातवें चरण में चुनाव होगा इससे पहले 7 मई से 14 मई के बीच में नामांकन प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. वहीं बहुजन समाज पार्टी के करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 7 मई से 10 मई के बीच बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अतहर जमाल लारी वाराणसी से नामांकन करेंगे. इसके अलावा अजय राय  ने 10 मई को नामांकन करने की तिथि स्पष्ट कर दी है. वहीं भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मई से 14 मई के बीच में नामांकन दाखिल करेंगे.


ये भी पढे़ं: राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने पर केशव प्रसाद मौर्य बोले- 'ये कांग्रेस की नैतिक पराजय'