UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल के समर्थन में वोट मांगे. सीएम योगी ने इस दौरान कहा मेरठ लोक सभा क्षेत्र की जनता का उत्साह भाजपा-एनडीए की जीत की गारंटी है. सीएम योगी ने कहा कि अरुण गोविल जब रामायण सीरियल में भगवान राम का अभिनय कर रहे थे तब उनको भी नहीं पता होगा की अयोध्या में प्रभु राम का मंदिर बनेगा और 500 वर्षो के बाद भगवान राम अपने महल में पधारेंगे.


सीएम योगी ने कहा कि अभी कल (17 अप्रैल) को ही राम जन्मोत्सव के मौके पर प्रभु राम का सूर्य तिलक भी हुआ है. कल अयोध्या धाम में 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आये थे. क्या कांग्रेस और समाजवादी पार्टी कभी प्रभु राम के लिए यह कार्य कर पाती नहीं करती. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले भारत में कोई विकास का कार्य नहीं होता था. भारत में 80 करोड़ लोगो को फ्री में राशन दिया जा रहा है और पाकिस्तान के लोग भूखे मर रहे हैं. जितनी पाकिस्तान की आबादी भी नहीं है उससे ज्यादा लोगो को मोदी जी की सरकार में गरीबी रेखा से ऊपर लाया गया है.


बता दें कि पश्चिमी यूपी की मेरठ लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में वोटिंग होगी, इसके लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है. मेरठ सीट को लेकर बीजेपी पूरी तरह से चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. इस सीट पर बीजेपी ने तीन बार के मौजूदा सांसद राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काटकर अरुण गोविल को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं समाजवादी पार्टी ने मेरठ सीट पर सुनीता वर्मा को टिकट दिया है. इसके अलावा बसपा ने इस सीट पर देवव्रत कुमार त्यागी को चुनावी मैदान में उतारा है. 


Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव कन्नौज से लड़ सकते हैं चुनाव! आज हो सकता है नाम का ऐलान