Lok Sabha Elections 2024: यूपी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने राज्य की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. अब साफ जाहिर है कि सपा (SP) इस बार कांग्रेस (Congress) के लिए अमेठी और रायबरेली की सीटें भी छोड़ने के मूड में भी नहीं है. ऐसे में पहले से ही हाशिये पर खड़ी कांग्रेस की चुनौती बढ़नी तय है. 


सामने आ रही कांग्रेस की खलबली
अब इसको लेकर कांग्रेस के नेताओं के बयान भी आने लगे हैं. कोई अखिलेश यादव पर पलटवार कर रहा है तो बीजेपी पर. लेकिन, आम लोग भी अखिलेश यादव से उम्मीद लगाए बैठे हैं. यूपी में विपक्षी एकता की बात भी सामने आ रही है. 


सपा नेता ने भी दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता आराधना मिश्र ने कहा कि चुनाव तो चुनौती है. जहां तक बात 2024 की है, विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने पहले भी प्रयास किया था. अभी भी हमारा प्रयास जारी है. उन्होंंने कहा कि और जो भी दल बीजेपी विचारधारा के खिलाफ हैं, वो हमारे साथ आकर खड़े हो गए हैं. अगर हमें बीजेपी या उसकी विचारधारा से लड़ना है तो सब को एक मंच पर आना पड़ेगा. यह समाजवादी पार्टी की अपनी सोच हो सकती है कि वह 80 सीटों पर लड़े या कितनी सीटों पर स्वतंत्र है.


एक मंच पर होना होगा खड़ा 
सपा का कहना है कि अगर संविधान को बचाना है तो सभी को एक मंच पर आकर खड़ा होना पड़ेगा, तभी इस की लड़ाई लड़ सकते हैं. जहां तक अमेठी और रायबरेली की बात है तो इसके लिए पहले हमारा आभार है कि हमेशा से सपा ने कुछ सीटें छोड़ी हैं. पार्लियामेंट में भी और असेंबली इलेक्शन में भी. हमें विश्वास है आगे भी अंडरस्टैंडिंग जरूर होगी. लेकिन, अगर ऐसा नहीं होता तो भी कांग्रेस चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. हमें चुनाव लड़ना है. हम लड़ेंगे, हमारी नैतिक जिम्मेदारी इसलिए बड़ी है क्योंकि राष्ट्रीय दल अगर कोई है तो कांग्रेस पार्टी है.


आने वाले समय में भी करेंगे कंसीडर
आराधना मिश्र ने कहा कि उपचुनाव की बात करिए या इससे पहले के पार्लियामेंट इलेक्शन की. हमने भी सपा के लिए कई सीटें छोड़ दी थीं. यह हमेशा से दोनों तरफ प्रक्रिया रही है. मुझे लगता है कि अमेठी और रायबरेली के लिए हमेशा से मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव ने निर्णय लिया है. आने वाले समय में भी इसे कंसीडर किया जाएगा. अगर नहीं भी करेंगे तो अमेठी और रायबरेली गांधी परिवार के लिए घर है. वहां हम चुनाव नहीं लड़ते, वहां पर परिवार के एक्सेप्टेंस की बात है. वहां लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिलता रहा है. साथ मिलेगा तो अच्छी बात है नहीं मिलेगा तो भी हम अपनी पूरी ताकत से लड़ेंगे.


यह भी पढें: UP Politics: यूपी में अबतक फेल नहीं हुआ है BJP का ये फॉर्मूला, दांव चला तो 2024 में विपक्ष की बढ़ेगी मुश्किल