Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर भगवान राम को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो भगवान राम हम सबको जीवन देने वाले हैं जीवन दाता हैं..उन्हें प्रधानमंत्री या कोई मुख्यमंत्री कैसे जीवन दे सकता है. 


एबीपी न्यूज से खास बातचीत में स्वामी प्रसाद मौर्य ने सनातन धर्म को लेकर दिए बयानों पर खुलकर बात की है. वहीं उनके बयानों को लेकर सपा को असहज करने पर उन्होंने कहा कि मैं इसकी चिंता नहीं करता हूं कि कोई सहज होता है..या असहज होता है.हम समाजवादी पार्टी के हैं तो समाजवाद क्या कहता है हम उस बात को कहते हैं. 


एबीपी न्यूज से क्या बोले मौर्य?
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, "हमने भगवान राम पर कभी उंगली नहीं उठाई..भगवान राम सबके सम्मानित हैं. करोड़ों के भगवान हैं. भगवान सर्वत्र शक्तिमान..सर्वत्र विद्यमान है. सबके जीवन दाता है ये माना जाता है और जो सबको जीवन देता है उसको हम जीवन देने वाले कैसे हैं. उसको पीएम मोदी जीवन कैसे दे सकते हैं, कोई मुख्यमंत्री जीवन कैसे देता है. ये प्राण प्रतिष्ठा करके साबित करना चाहते हैं कि हम भगवान राम से नहीं..भगवान राम हमसे हैं क्योंकि हम भगवान राम में प्राण डाल रहे हैं प्राण प्रतिष्ठा कर जिंदा कर रहे हैं. 



अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, प्राण प्रतिष्ठा करना भगवान राम की मर्यादा के विपरीत है. हम उनका सम्मान नहीं कर रहे हैं बल्कि उन भगवान राम का अपमान कर रहे हैं जिनकों करोड़ों लोग अपना आराध्य मानते हैं. श्रद्धा भाव से उनकी पूजा करते हैं. उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं. सही बात ये है कि इसमें आम जनता कोई नहीं. पार्टी विशेष के लोग.. कुछ आयोजक.. उसी पार्टी विशेष के लोग उसके मुख्य अतिथि है.


स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार रामचरितमानस और सनातन धर्म को लेकर दिए बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे है. समाजवादी पार्टी ने भी इसी चलते उनसे किनारा कर लिया, जिसके बाद मौर्य ने सपा की सदस्यता से इस्तीफ़ा देकर नई पार्टी का गठन कर लिया है. हालांकि आगामी चुनाव में उन्होंने इंडिया गठबंधन को समर्थन देने का एलान किया है. 


Lok Sabha Elections 2024: 'गठबंधन बनाने वाले छोड़कर चले गए...कांग्रेस के पास है क्या?' ओम प्रकाश राजभर ने साधा निशाना