Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को तगड़ा झटका लगा है. चुनाव के बीच सपा के प्रदेश सचिव प्रदीप सिंह बब्बू ने पद व पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सपा अध्यक्ष पर नवरत्नों से घिरे रहने का आरोप लगाया. 


प्रदीप सिंह बब्बू समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद आरोप लगाया कि स्वयंभू नौ रत्नों की वजह से पार्टी का ज़मीनी कार्यकर्ता उपेक्षित हो रहा है. पार्टी में समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है. अखिलेश यादव उन लोगों से घिरे हैं जिनकी राजनीति उनकी कृपा पर निर्भर है. ऐसे में सपा का भविष्य अंधकारमय है. माना जा रहा है कि प्रदीप सिंह बब्बू भाजपा में शामिल हो सकते हैं. 


चुनाव के बीच सपा को झटका
प्रदीप सिंह लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता रहे हैं और दो दशकों से समाजवादी परा्टी के साथ जुड़े हुए हैं. सपा में वो प्रदेश सचिव और यूपी क्षेत्रीय समन्वय समिति के प्रेदश संयोजन की ज़िम्मेदारी सँभाल रहे थे. उनकी नौजवानों में अच्छी पकड़ मानी जाती है. प्रदीप सिंह के साथ सपा नेता कुंवर हर्षित राजवीर और मो. हारुन राईन ने भी इस्तीफा दे दिया है. 


प्रदीप ने अपने इस्तीफे में लिखा कि अखिलेश यादव उन लोगों से घिरे हुए हैं जिनकी राजनीति उनके इर्द-गिर्द और उनकी कृपा पर निर्भर है. उनकी सलाह पार्टी के निर्णयों पर विपरीत असर डालती है. जिससे ज़मीनी कार्यकर्ता उनसे दूसरे हो रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा लोहिया और नेताजी के समाजवादी सिद्धांतों से दूर होती जा रही है. व्हाइट हाउस में बैठे अखिलेश यादव और उनके नौ रत्नों की वजह से पार्टी का समर्पित, अनुशासित और ज़मीनी कार्यकर्ता अपने को उपेक्षित महसूस कर रहा है. 


प्रदीप बब्बू ने अब तक सपा अध्यक्ष के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि सपा का भविष्य अंधकारमय है, वरिष्ठ लगो उपेक्षित और दरकिनार हो रहे हैं. ख़बरों के मुताबिक़ प्रदीप सिंह बब्बू भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. 


Greater Noida News: गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में पानी की टंकी से मिला महिला का शव, लोगों ने बताया रात को क्या हुआ था?