Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में अब पाकिस्तान की भी इंट्री हो गई है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चार सौ सीटों के दावे पर कहा कि एनडीए को इतनी सीटें इसलिए चाहिए, ताकि पाक अधिकृत कश्मीर में भी तिरंगा फहराया जा सके. उन्होंने इस बयान के साथ ही विपक्ष के उन आरोपों पर भी विराम लगाने की कोशिश की, जिसमें 400 पार इसलिए कहा जा रहा था जिससे बीजेपी संविधान बदलकर आरक्षण को खत्म करना चाहती है. 


डिप्टी सीएम ने कहा, पीएम मोदी 10 साल से पूर्ण बहुमत की सरकार चला रहे हैं. वह संविधान बदलने वाले नहीं बल्कि लोकतंत्र के मंदिर में शीश झुकाने वाले प्रधानमंत्री हैं. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे में कश्मीर का एक हिस्सा है. वहां भी तिरंगा फहराना है. इसके लिए हमें 400 पार की जरूरत है. 


विरोधी दलों पर साधा निशाना
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार की शाम को पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में रोड शो करते हुए कहा कि कमल का बटन दबाओगे तो साइकिल पंचर हो जाएगी और हाथी पस्त हो जाएगा. उन्होंने कहा, लक्ष्मी जी ना साइकिल पर बैठकर आएंगी और ना ही हाथी पर. वह तो कमल के फूल पर बैठकर आएंगी. उन्होंने प्रयागराज में कुछ महीनों बाद आयोजित होने जा रहे महाकुंभ के नाम पर भी वोट मांगे.


विपक्षी दलो पर हमला बोलते हुए मौर्य ने कहा, पार्टियां चाहती हैं कि पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री ना बने, क्योंकि विपक्ष को यह डर लग रहा है कि पीएम मोदी प्रधानमंत्री बन गए तो भ्रष्टाचारियों को अंदर कर देंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भी कह चुके हैं कि 10 साल का कार्यकाल ट्रेलर है और असली पिक्चर 4 जून के बाद दिखाएंगे. 


डिप्टी सीएम ने कहा है कि सपा की साइकिल पंचर हो गई है. सैफई खानदान वालों की हालत खराब है. इस बार समाजवादी पार्टी का यूपी में खाता नहीं खुलेगा। डिप्टी सीएम ने दावा किया है कि बीजेपी यूपी की सभी 80 सीटें जीत रही है और देश में बीजेपी 370 सीटें जीतेगी. जबकि एनडीए गठबंधन 400 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगा.