UP Politics: लोकसभा चुनाव को देखते हुए यूपी में सियासी हलचल बढ़ती जा रही है. नेताओं का एक पार्टी से दूसरी में जाने का सिलसिला चल रहा है. साथ ही और भी कई नेताओं के दल बदलने की अटकलें तेज हैं. इसी बीच महान दल के चीफ केशव देव मौर्य को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं. इकाना स्टेडियम को लेकर की गई उनकी पोस्ट के बाद उनके फिर से अखिलेश यादव के साथ जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. 


दरअसल, अखिलेश यादव लखनऊ के इकाना स्टेडियम को लेकर लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं. सपा चीफ का कहना है कि उनकी सरकार ने प्रदेश को वर्ल्ड क्लास स्टेडियम दिया और बीजेपी इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रही है. इकाना में बीते दिन ही भारत और इंग्लैड के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का मैच हुआ है जिसमें भारत को जीत मिली. अखिलेश यादव भी ये मैच देखने गए थे.   


केशव देव मौर्य ने की अखिलेश की तारीफ


अब केशव देव मौर्य ने स्टेडियम को लेकर अखिलेश यादव की तारीफ की है. उन्होंने भारतीय टीम की जीत पर बधाई देते हुए सोमवार (30 अक्टूबर) को एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "समाजवादी पार्टी के शासन काल में उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी की देखरेख में बने दुनिया के बेहतरीन स्टेडियम में से एक, इकाना स्टेडियम लखनऊ में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को बुरी तरह पराजित कर दिया. जीत के हीरो, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, बुमराह सहित पूरी टीम इंडिया को बहुत-बहुत बधाई." 



मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में किया गठबंधन


केशव देव मौर्य की पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा के साथ गठबंधन भी किया है. इस बारे में केशव देव मौर्य ने कहा था, "सपा-महान दल में पुनः गठबंधन, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए समाजवादी पार्टी और महान दल के बीच में चुनावी गठबंधन हो गया है. महान दल परिवार, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का दिल से आभार व्यक्त करता है." 


गौरतलब है कि केशव देव मौर्य ने साल 2008 में महान दल की स्थापना की थी. महान दल का दावा है कि उसे मौर्य, शाक्य, कुशवाह, सैनी और कम्बोज जैसे अन्य पिछड़े वर्गों का समर्थन प्राप्त है. हालांकि, पार्टी अब तक चुनावी पैठ बनाने में विफल रही है. उत्तर प्रदेश के 2022 विधानसभा चुनाव में महान दल समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में था. 


ये भी पढ़ें- 


PGI में बीजेपी के पूर्व सांसद के बेटे के निधन पर निदेशक को चेतावनी, ब्रजेश पाठक ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?