UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी पूरी तरह से तैयार हो और उत्तर प्रदेश में पार्टी ने 51 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. इसी बीच फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा ने भी चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. पूर्व सांसद जयाप्रदा ने कहा पार्टी टिकिट दे तो मैं कहीं से भी चुनाव लड़ने को तैयार हूँ.


फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा अभद्र टिप्पणी मामले में आज गुरुवार (14 मार्च) को मुरादाबाद की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुईं. इस दौरान जयाप्रदा ने कहा की यह लड़ाई सिर्फ एक जयाप्रदा की नहीं है, उन्होंने समाजवादी पार्टी सांसद डॉ एसटी हसन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उन्हें कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए. मैं अदालत से अपील करती हूँ की मै तो लड़ सकती हूँ लेकिन जो मेरे जैसी गरीब बेटियां और महिलाए हैं उन्हें छेड़ने की कोई भी हिम्मत न कर सके.


वहीं लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर जयाप्रदा ने कहा की अगर बीजेपी मुझे टिकिट दे तो मैं कहीं से भी चुनाव लड़ने को तैयार हूं. लेकिन मेरी इच्छा के मुताबिक कहीं से मेरा नाम लोकसभा के लिए घोषित कर सके. ऐसा तो नहीं है लेकिन अगर शीर्ष नेत्रत्व कहीं से भी मेरा नाम टिकिट देकर घोषित करे तो मैं चुनाव लड़ने को तैयार हूँ. बीजेपी रामपुर से घनश्याम लोधी को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है लेकिन जयाप्रदा देश में कहीं से भी चुनाव लड़ने को तैयार हैं.


अभद्र टिप्णी करने का था मामला


बता दें कि साल 2019 लोकसभा चुनाव के बाद मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में रामपुर के पूर्व सांसद आजम खां, मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ. एसटी हसन, अब्दुल्ला आजम, फिरोज खां, आयोजक मोहम्मद आरिफ, रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खां के खिलाफ फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा पर अभद्र टिप्णी करने के मामले में रामपुर निवासी मुस्तफा हुसैन ने कटघर थाने में केस दर्ज कराया गया था. इस केस की सुनवाई मुरादाबाद की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में चल रही है, जयाप्रदा लंबे समय से कोर्ट से गैर हाजिर चल रही थी और उनके ब्यान दर्ज नहीं हो पाए थे. जिसकी वजह से कोर्ट ने उनके गैर जमानती वारंट जारी किए थे.


खराब स्वास्थ्य का कोर्ट में दिया हवाला


इसी क्रम में जयाप्रदा अपने वकीलों के साथ कोर्ट में पेश हुईं और अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर कोर्ट से वारंट निरस्त करने की अपील की. जिसके बाद अदालत ने उनकी अर्जी को स्वीकार करते हुए उन्हें 21 मार्च को बयान दर्ज कराने के लिए पेश होने का आदेश दिया है. इस मामले की सुनवाई लघुवाद न्यायाधीश एमपी सिंह की अदालत में की जा रही है. जयाप्रदा के वकील वैभव अग्रवाल ने बताया की आज जयाप्रदा कोर्ट में पेश हुईं और उन्होंने अपनी मेडिकल रिपोर्ट दिखाते हुए अदालत से वारंट रिकाल करने की अपील की. जिसके बाद अदालत ने उनकी अर्जी को स्वीकार करते हुए इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 21 मार्च की तारीख तय की है.


UP News: 'चाचा और भतीजे की जंग चल रही है...', अंबेडकरनगर में सपा पर जमकर बरसे सीएम योगी आदित्यनाथ