Ambedkar Nagar News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अम्बेडकर नगर में आज गुरुवार (14 मार्च) को 2,122 करोड़ लागत की 4,977 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास किया. इस अवसर पर 5,925 करोड़ की निवेश की 2 निजी औद्योगिक विकास परियोजनाओं का शुभारंभ भी हुआ. जिनके माध्यम से स्थानीय स्तर पर ही हजारों लोगों के लिए रोजगार के नए मिलेंगे. सीएम ने कहा इन परियोजनाओं से अम्बेडकरनगर ही नहीं, बल्कि आसपास के जनपदों के सर्वांगीण विकास को भी गति मिलेगी और लोगों का जीवन-स्तर समृद्ध होगा.


सीएम योगी ने परियोजना का शिलान्यास करने के बाद डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों को भी बताया. उन्होंने विपक्षी पार्टी सपा और कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने ये भी कहा कि डबल इंजन सरकार की योजनाओं से जो आपको लाभ मिल रहा है, क्या यह सह पहले की सरकार में मिलता था. वहां तो चाचा और भतीजे में जंग छिड़ी हुई है. अगर कोई नियुक्ति आती थी तो पूरा परिवार वसूली में लग जाता था. हमारे सरकार में कही हाईवे तो कही ग्रामीण हाईवे बन रहा है कही पे हम लोगों के द्वारा एक्सप्रेस हाईवे का निर्माण भी किया जा रहा है.


सीएम योगी ने क्या कहा
सीएम योगी ने अम्बेडकरनगर में कई करोड़ योजनाओं का शिलान्यास किया. वहां उन्होंने डबल इंजन सरकार के कार्यों और योजनाओं को जनता को बताया कि हमारी सरकार ने किसी को नौकरी पत्र बांटे, किसी को टैबलेट दिया तो गरीबों को मुफ्त में मकान दिए गए. सीएम योगी ने कहा आज पूरे प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने 56 लाख गरीबों को मकान दिए. सपा और कांग्रेस के लोग कभी नही दे पाते, हमने आयुष्मान कार्ड योजना की शुरुआत की जिससे हर गरीब अब 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है.


'हजारों लोगों को मिलेगी नौकरी'
सीएम योगी ने अपने भाषण में यह भी कहा कि अभी मैं अम्बेडकरनगर आया तो मैंने दो उघोगिमो को उद्योग लगाने के लिए सर्टिफिकेट जारी किया. यानी 6000 करोड़ से अधिक के निवेश के प्रस्ताव एक साथ पास किए. अगर अम्बेडकरनगर में ये उघोग लग जाए तो 6000 करोड़ का मतबल 10000 से अधिक लोगों को प्रत्य़क्ष और अप्रत्य़क्ष रूप से नौकरी की गांरटी मिलना. अब अम्बेडकर नगर के लोगों को अम्बेडकरनगर में ही नौकरी और रोजगार प्राप्त करेंगे. 


'हर घर नल योजना से लोगों को फायदा'
सीएम योगी ने कहा आज हर घर नल योजना के माध्यम से आज आपके जीवन में परिवर्तन करने का कार्य हो रहा है. हर घर नल योजना के माध्यम से आज पूरे प्रदेश में हर घर तक शुद्ध जल पहुंचाने का कार्य हो रहा है. जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की बीमारी न हो. अगर किसी भी प्रकार से कोई बीमारी हो भी जाती है तो आयुष्मान कार्ड योजना के तहत पांच लाख तक लोग फ्री में इलाज करवा सकते है.      


ये भी पढ़ें:  Lok Sabha Election 2024: AIMIM ने बताया कब करेगी यूपी की 25 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान, अखिलेश पर लगाए आरोप