UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, डीके शिवकुमार, दिग्विजय सिंह, सचिन पायलट समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं.


उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और सपा का गठबंधन है, कांग्रेस को इस गठबंधन के तहत यूपी की 17 सीट मिली हैं. कांग्रेस ने अपनी कुछ सीटों पर उम्मीदवारों की भी घोषणा की है. वहीं इसी बीच कांग्रेस ने यूपी के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है, जिसमें यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस विधायक अराधना मिश्रा मोना, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी, कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, पूर्व सांसद राज बब्बर, इमरान मसूद, सुप्रिया श्रीनेत, अलका लांबा सहित 40 नेताओं के नाम हैं.




इन 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस


उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस जिन 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उनमें रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर, प्रयागराज, महाराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी, देवरिया शामिल हैं.


कांग्रेस ने अपनी 17 सीटों में से कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का भी एलान कर दिया है, जिसमें यूपी की सबसे हॉट सीट वाराणसी का भी नाम है. कांग्रेस ने वारणसी से पीएम मोदी के खिलाफ अजय राय को मैदान में उतारा है. इसके साथ ही बसपा से निष्कासित सांसद दानिश अली को अमरोहा से टिकट दिया है. कांग्रेस ने सहारनपुर से इमरान मसूद, झांसी से प्रदीप जैन, बाराबंकी से पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया, देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह, कानपुर से आलोक मिश्रा, बांसगांव से सदन प्रसाद और फतेहपुर सीकरी से राम नाथ सिकरवार को टिकट दिया है. 


UP News: 'मुख्तार अंसारी की मौत जेल प्रशासन की साजिश', भाई अफजाल अंसारी बोले- मेरे पास सबूत हैं