UP Lok Sabha  Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने बागपत सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है. बसपा ने बागपत सीट से प्रवीण बैंसला को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. बता दें कि एनडीए गठबंधन के खाते में बागपत की सीट रालोद को गयी है. रालोद ने डॉ राजकुमार सांगवान को चुनावी मैदान में उतारा है. रालोद में राष्ट्रीय सचिव के पद पर राजकुमार सांगवान टिकट की दौड़ में आगे चल रहे थे.


बागपत में मायावती ने इस नेता पर लगाया दांव


बागपत से लोकसभा उम्मीदवार बनाए गए राजकुमार सांगवान चौधरी परिवार के सबसे भरोसेमंद माने जाते हैं. मेरठ कॉलेज में इतिहास विभाग के प्रोफेसर पद से रिटायर हुए 61 वर्षीय राजकुमार सांगवान पश्चिमी यूपी के बड़े छात्र नेता भी रहे हैं. दूसरे चरण की 8 सीटों पर होने वाले लोकसभा चुनाव में बागपत भी शामिल है.


गुर्जर कार्ड खेलकर बढायी रालोद की मुश्किल


बागपत की लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मत डाले जाएंगे. मायावती ने गुर्जर कार्ड खेलकर बागपत में लोकसभा चुनाव का मुकाबला दिलचस्प बना दिया है. बागपत पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की कर्मभूमि रही है. इसलिए रालोद ने चौधरी परिवार के सबसे भरोसेेमंद प्रत्याशी पर दांव लगाया है. लोकसभा चुनाव रालोद बीजेपी के साथ मिलकर लड़ रही है. चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिये जाने की घोषणा के बाद जयंत चौधरी ने इंडिया गठबंधन से दूरी बनानी शुरू कर दी थी. भारत निर्वाचन आयोग ने शनिवार को 18वें लोकसभा चुनाव की डुगडुगी बजा दी है. दूसरे चरण में बागपत सीट पर होने जा रहे चुनाव में रालोद और बसपा के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है. 


Lok Sabha Election 2024 Dates: पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी सहित पूर्वांचल की 13 सीटों पर सातवें चरण में वोटिंग, पढ़ें पूरी डिटेल