Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी ने मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया है. सपा ने मैनपुरी सीट से लेकर संभल, बदायूं, आंवला और आगरा समेत तमाम जगहों पर मुस्लिम मतदाताओं को परेशान करने और वोटर्स पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है. सपा इन तमाम मामलों को चुनाव आयोग से सज्ञान लेने का कहा है. 


वोटिंग की शुरुआत से सपा ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर अलग-अलग पोलिंग बूथ पर वोटरों को परेशान करने का आरोप लगाया है और कहा कि कहां ईवीएम मशीन ख़राब है तो कही पीठासीन अधिकारी समाजवादी पार्टी के बूथ अध्यक्षों को एजेंट बनाने से रोक रहे हैं यहीं नहीं  पार्टी ने दावा किया कि कई बूथों पर जानबूझकर धीमी गति से वोटिंग कराई जा रही है और मुस्लिम वोटरों धमकाने का आरोप लगाया. 


सपा ने लगाया मतदाताओं को धमकाने का आरोप
समाजवादी पार्टी ने एक्स अकाउंट पर कई पोलिंग बूथों पर इस तरह की शिकायत आने के आरोप लगाए हैं. सपा ने कहा, मैनपुरी में भाजपा ज़िलाध्यक्ष अलग-अलग जगहों पर मतदाताओं को धमका रहे हैं. किशनी में कई भाजपा समर्थन बिना पहचान पत्र के ही वोटिंग कर रहे हैं. जबकि कर्ल में मतदाताओं को जबरन वोटिंग से रोका जा रहा है और उन्हें भाजपा के पक्ष में वोट करने का दबाव बनाया जा रहा है. 



सपा ने संभल सीट पर भी मुस्लिम मतदाताओं से उनका पहचान पत्र छीनकर वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया. सपा ने कहा, बदायूं के सहसवान में छोटी पर्ची की वजह से वोटर्स को वोटिंग से रोका गया. मुस्लिम मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम मशीन ख़राब होने की भी जानकारी दी है. 


तीसरे चरण की वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से इन मुद्दों को संज्ञान में लेने की मांग है. पार्टी की ओर से कहा गया कि चुनाव आयोग इन मामलों को संज्ञान में ले ताकि निष्पक्ष वोटिंग हो सके. 


बता दें कि आज यूपी में तीसरे चरण के लिए दस सीटों संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं , आंवला और बरेली में वोटिंग हो रही है. इनमें से तीन सीटों मैनपुरी, बदायूं और फ़िरोज़ाबाद से यादव परिवार के तीन सदस्य डिंपल यादव, आदित्य यादव और अक्षय यादव चुनाव मैदान में हैं. 


Lok Sabha Election 2024: BSP ने कई सीट पर 2-3 बार बदले प्रत्याशी, इन 14 सीटों पर बदले गए उम्मीदवार, देखें लिस्ट