UP Lok Sabha Election 2024: साल 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय लोकदल के संदर्भ में चर्चा है कि वह भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल हो सकती है. अब इस पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रतिक्रिया दी है. रालोद के भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के संपर्क में होने पर मीडिया के एक सवाल के जवाब में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, ''मुझे इसकी जानकारी नहीं है.''
इसके अलावा 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए आरएलडी के बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के संपर्क में होने पर मीडिया के एक सवाल के जवाब में यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि जब यह (INDIA) गठबंधन बना था तो हमने कहा था कि यह नये पैकेज में पुराना माल है. यह यूपीए 1 और यूपीए 2 के भ्रष्ट लोगों का गठबंधन है. यह उन लोगों का भी गठबंधन है जो सत्ता के भूखे हैं और जिन्हें जनता की परवाह नहीं है. पीएम मोदी की अगुवाई में हमने बड़ी आबादी को गरीबी से निकाला है.
अखिलेश ने पोस्ट की थी फोटोबता दें रालोद फिलहाल समाजवादी पार्टी के साथ यूपी में भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A.) का हिस्सा है. बीते दिनों सपा प्रमुख अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक तस्वीर पोस्ट कर अलायंस का एलान भी किया था. हालांकि सूत्रों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव से पहले रालोद को साथ लाने की कोशिश में है.
सपा और रालोद के बीच सीट शेयरिंग की बात करें तो माना जा रहा है कि अखिलेश ने रालोद को 7 सीटें दी हैं. अभी तक सीटों के नामों का एलान दोनों की ओर से नहीं किया गया है.
UP Politics: सपा में दो फाड़, विरोध में उतरे 14 विधायक, सीएम योगी का किया समर्थन, जानिए पूरा मामला