UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) रालोद (RLD) का कुनबा बढ़ाने में जुटे हैं. रविवार (11 फरवरी) को उन्होंने राजनीतिक विश्लेषक को पार्टी में शामिल कराया. जैनब सिकंदर (Zainab Sikander) ने दिल्ली में जयंत चौधरी के आवास पर रालोद की सदस्यता ग्रहण की. रालोद का दामन थामने के बाद जैनब सिकंदर चर्चा में हैं. पार्टी कार्यकर्ता भी जैनब सिकंदर के बारे में जानना चाहते हैं. जैनब सिकंदर के रालोद को चुनने का कारण भी जानने की उत्सुकता लोगों में है. आखिर जयंत चौधरी के बारे में जैनब सिकंदर क्या सोचती हैं?


DU में हिस्ट्री ऑनर्स की टॉपर जैनब सिकंदर


आरएलडी नेता जैनब सिकंदर मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाली जैनब ने हिस्ट्री ऑनर्स में टॉप किया था. आईसीएसई बोर्ड टेंथ में हिंदी-इंग्लिश लैंग्वेज की ऑल इंडिया टॉपर रहीं हैं. क्लाइमेट चेंज की एक्टिविस्ट हैं और फेलोशिप की है. बचपन से पढ़ाई में अव्वल रहीं हैं. किताबें पढ़ने की शौकीन हैं और राजनीति को गहराई से समझती हैं. देश की राजनीति के साथ साथ पश्चिमी यूपी का समीकरण भी बड़े करीब से जानती हैं. 


पॉलिटिक्स का सिकंदर शो किया, स्तंभ लिखे


जैनब सिकंदर पत्रकार भी रहीं हैं. अखबारों में आर्टिकल लिखती थीं और मार्केटिंग कंपनी चलाने वाली जैनब ने सियासी विश्लेषक के तौर पर पहचान बनाई. पिछले 6 साल से राजनीतिक विश्लेषक के तौर पर सक्रिय हैं. उनके पति बिजनेसमैन हैं और एक साल की बेटी भी है. 


RLD में शामिल होने के बाद किया दो पोस्ट


रालोद ज्वॉइन करने के 24 घंटे में जैनब सिकंदर की एक्स पर दो पोस्ट चर्चा का विषय बनी. पहली पोस्ट जयंत चौधरी की फोटो के साथ शेयर करते हुए लिखा कि हक-हिम्मत-हल- राष्ट्रीय लोकदल. दूसरी पोस्ट आरएलडी के चार विधायकों की नाराजगी पर शेयर की. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि "कुछ न्यूज चैनल विधायकों की नाराजगी से जुड़ी "पुख्ता खबर" चला रहें हैं और बता रहे हैं कि रालोद में "घमासान" है. रालोद का हर विधायक और कार्यकर्ता जयंत सिंह के के साथ है. वास्तव में RLD के अंदर हर्षोल्लास है. ऐसे न्यूज चैनलों को कहानियां बुनने के अलावा कुछ नहीं आता!


'जयंत लोगों को आगे बढ़ाने वाले हैं लीडर'


आरएलडी ज्वॉइन करने के बाद जैनब सिकंदर ने जयंत चौधरी की तारीफ की. उन्होंने जयंत चौधरी को लोगों को आगे बढ़ाने वाले लीडर बताया. उनसे बात कर लगा नहीं कि किसी लीडर के साथ बातचीत हो रही है बल्कि ऐसा लगा कि किसी परिवार के सदस्य साथ बैठे हैं. उनकी लीडरशीप में रहकर बहुत कुछ सीखना है. आरएलडी किसानों की पार्टी है और मजदूर और गरीबों की आवाज है, बस यही सबसे अच्छा लगा और आरएलडी ज्वाइन की. 


Kanpur News: यूपी में RTO की वेबसाइट ठप, लाइसेंस रजिस्ट्रेशन के लिए लोग परेशान, दफ्तरों में लगी भीड़