UP Lok Sabha Chunav 2024: यूपी के संत कबीर नगर लोकसभा सीट पर 25 मई को वोटिंग होगी. गोरखपुर का खजनी विधानसभा भी संत कबीर नगर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. इसके लिए मतदानकार्मिकों को ट्रेनिंग दी जा रही है. ये ट्रेनिंग दो दिनों तक चलेगी. मतदान कर्मियों की ट्रेनिंग दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में चल रही है. ऐसे मतदानकार्मिक जो ड्यूटी पर रहेंगे, वो प्रमाणपत्र लेकर ड्यूटी के समय ईवीएम या बैलेट से मत डाल सकते हैं. खजनी विधानसभा क्षेत्र के निवासी मतदानकार्मिक भी यहां बैलेट के जरिए वोट डाल सकते हैं.


गोरखपुर के एडीएम फाइनेंस विनीत कुमार सिंह ने बताया कि 25 मई को संत कबीर नगर लोकसभा सीट की वोटिंग होनी है. गोरखपुर का खजनी विधानसभा संत कबीर नगर लोकसभा क्षेत्र में आता है. ऐसे मतदानकार्मिक जो 25 मई को खजनी में ड्यूटी करेंगे, वे यहां पर ट्रेनिंग के साथ मतदान भी बैलेट के माध्यम से कर रहे हैं. खजनी विधानसभा में ड्यूटी करने वाले को इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट जारी किया जा रहा है. अन्‍य विधानसभा में ड्यूटी करने वाले खजनी विधानसभा के मतदाता भी यहां कर्मी मतदान कर रहे हैं.


दो दिनों तक चलेगा प्रशिक्षण
विनीत कुमार सिंह ने बताया कि दो दिनों तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक यहां पर ट्रेनिंग दो दिनों तक शनिवार और रविवार को ट्रेनिंग चलेगी. यहां पर 10 से 12 कर्मी को प्रमाण पत्र दिया गया है. दो से तीन कर्मियों ने यहां पर मतदान किया है. कल भी ये जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि निर्वाचन लड़ने वाले प्रतिनिधि या खुद के द्वारा कमिशनिंग की तैयारी देख सकते हैं. 24 को पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा. 25 मई को वोटिंग होगी.


गोरखपुर और बांसगांव लोकसभा का नामांकन चल रहा है. 14 मई तक नामांकन दाखिल होगा. इसके 15 मई को स्क्रूटनिंग होगा. 17 मई को 3 बजे तक नाम वापसी और फिर सिंबल अलॉटमेंट के बाद मशीनों की कमिशनिंग, तैयारी और कार्मिक ड्यूटी, ट्रेनिंग और अन्य कार्यों को पूरा किया जाएगा. 31 मई को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. 1 जून को मतदान होगा. 


इस लोकसभा और अन्य लोकसभा में ड्यूटी करने वालों को सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. इसके साथ ही वो ट्रेनिंग के दौरान बैलेट से मतदान भी कर सकते हैं. स्‍ट्रांग रूम भी डीडीयू में बनाया जा रहा है. जहां ईवीएम को सुरक्षा के घेरे में रखा जाएगा. ईवीएम को यहां कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा. 4 जून को मतगणना होगी.


ये भी पढे़ं: Lok Sabha Election 2024: आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक