UP Lok Sabha Chunav 2024: अलग-अलग पार्टियों के नेताओं द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल करने के लिए हर जोर आजमाइश  की जा रही है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्य सरकार में मंत्री धर्म नगरी काशी के मंदिर, मठ,अखाड़े पहुंचकर अपने नेता प्रधानमंत्री मोदी के लिए जीत का आशीर्वाद मांग रहे हैं. मंदिर के प्रमुख पुजारी, महंत, संत को सरकार की उपलब्धियों का पत्रक सौंपते हुए बीते दो कार्यकाल में सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बता रहे हैं.


उत्तर प्रदेश राज्य सरकार में आयुष मंत्री डॉक्टर दयाशंकर मिश्र दयालु काशी के महानिर्वाणी अखाड़े में विवेक भारती महाराज, पंचायती अखाड़ा में निरंजनी के सचिव ओंकार महाराज, दिनेश गिरी महाराज, राधे गिरी महाराज से भेंट करके सरकार के दो कार्यकाल की उपलब्धियों का पत्रक सौंपा और उनसे प्रधानमंत्री मोदी के जीत का आशीर्वाद मांगा. इसके अलावा आयुष मंत्री ने मुमुक्षु भवन, अस्सी संगम, श्री राघव मंदिर,अखाड़ा गुदड़ दास, अस्सी, भदैनी, मारवाड़ी सेवा संस्थान में पहुंचकर प्रमुख संतों और संस्थान का नेतृत्व कर रहे लोगों से मुलाकात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के जीत के लिए आशीर्वाद मांगा. 


मंत्री गिना रहें सरकार की उपलब्धिया
आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि 500 साल के इंतजार कों प्रधानमंत्री मोदी ने खत्म कराया है. भारत अपनी गौरवशाली विरासत पर आज गर्व की अनुभूति कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ  विकास कार्यों को भी तेज गति से बीते 10 सालों में आगे बढ़ाया जा रहा है जिससे देश का सम्मान बढ़ा है. हमारी देश की सीमाएं आज पूरी तरह सुरक्षित हुई है, जबकि पहले जगह-जगह जहां बम विस्फोट होते थे. आज आतंकवाद हों या नक्सलवाद, इसपर पूरी तरह नकेल कसी गई है. भारत के लोगों को हर तरफ आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर भी देखने को मिल रहा है. धर्म नगरी काशी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद वाराणसी  में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मई को काशी के दौरे पर होंगे. जहां वह वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में होने वाले मातृशक्ति सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचेंगे. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र से जुड़ी महिला पदाधिकारीयों ने बूथ स्तर पर अपनी तैयारी को शुरू कर दिया है. तकरीबन 25000 महिला कार्यकर्ता की मौजूदगी में इस सम्मेलन को आयोजित किए जाने की तैयारी है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: आकाश आनंद को रास नहीं आया राहुल गांधी का बयान, कहा- 'सावधान रहिएगा, सबको गुलाम समझते हैं'