Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच सियासी बयानबाजी जारी है. बीते दिनों अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बीएसपी नेता और मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने कांग्रेस नेता और रायबरेली से उम्मीदवार राहुल गांधी के पोस्ट पर जवाब देते हुए यह पोस्ट किया है. 


दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट को शेयर करते राहुल गांधी ने एक वीडियो भी साझा किया है. वह इस वीडियो के शेयर करते हुए लिखते हैं- 'कांग्रेस एहसान नहीं जताती, जनता को अधिकार देती है. भोजन का अधिकार कांग्रेस पार्टी और UPA की सरकार ले कर आई. और, अब हम आपको BJP से दोगुना अनाज देंगे - वो 5 किलो देते हैं, हम 10 किलो देंगे.'



लेकिन राहुल गांधी का यह वादा बीएसपी नेता आकाश आनंद को पसंद नहीं आया है. उन्होंने इसी पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा- 'ये तब भी जनता को गुलाम समझते थे. ये आज भी सबको गुलाम समझते हैं. एक 5 किलो राशन देकर ढाई लाख की नौकरी खा गया. दूसरा 10 किलो राशन का लालच देकर वोट खाना चाहता है. सावधान रहिएगा.'


राजा भैया बोले- 'सीएम योगी से मेरे बहुत अच्छे रिश्ते, बात करता हूं, अमित शाह से बात हुई'


कांग्रेस का नया वादा
गौरतलब है कि केंद्र सरकार हर गरीब परिवार को पांच किलो राशन देती है. सरकार की यह योजना 2029 तक चालू रहेगी. बीते कई चुनावों में सरकार के यह योजना गेम चेंजर रही है. लेकिन अब कांग्रेस ने इस चुनाव के बीच जनता से नया वादा कर दिया है.


बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो इस योजना के तहत पांच किलो की जगह दस किलो राशन दिया जाएगा. राहुल गांधी का यही पोस्ट अब आकाश आनंद को रास नहीं आया है. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पलटवार किया है.