Amethi News: भारतीय जनता पार्टी की नेता और उत्तर प्रदेश स्थित अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के एक बयान पर खुशी जताई है. दरअसल, स्मृति ने राहुल गांधी को चुनौती दी थी कि वह सिर्फ अमेठी से चुनाव लड़ें और बिना किसी सहयोग के. केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर जयराम रमेश ने कहा कि जनता चाहती है कि राहुल अमेठी से इलेक्शन लड़ें.

कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश के बयान पर केंद्रीय मंत्री और अमेठी से लोकसभा सांसद स्मृति ईरानी ने कहा, "मुझे इस बात की खुशी है कि जयराम रमेश ने मेरी चुनौती को स्वीकार किया है कि राहुल गांधी बिना अखिलेश यादव और मायावती के अमेठी से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. मैं भाजपा की सामान्य कार्यकर्ता होने के नाते इस चुनौती का स्वागत करती हूं. आज हम सभी अमेठी के कार्यकर्ताओं को इंतजार रहेगा कि राहुल गांधी आज CC के माध्यम से ये घोषणा करवा दें. क्योंकि जयराम रमेश ने ये घोषणा कर दी है कि राहुल गांधी बिना वायनाड गए अमेठी से चुनाव लड़ेंगे."

जयराम रमेश ने सोमवार को कहा था कि अमेठी में माहौल वापसी का है. लोग कह रहे हैं कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ें. 2019 में अमेठी के लोगों ने गलती की अब लोग राहुल जी की वापसी चाहते हैं.

इससे पहले केंद्रीय मंत्री और अमेठी से लोकसभा सांसद स्मृति ईरानी ने अमेठी के दलशाहपुर पहुंचकर जन संवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनीं.

Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव को मिलेगा नया साथी, सपा को मिलेगा अब कद्दावर नेता का समर्थन! इस तस्वीर ने बढ़ाई हलचल