UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी की मुख्य पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. बैठकों का दौर चल रहा है, चुनावी रणनीतियां बनाई जा रही हैं. इसी कड़ी में युवाओं को साधने के लिए राष्ट्रीय लोकदल ने खास प्लानिंग की है. आरएलडी ने "युवा संसद" कार्यक्रम के तहत युवाओं को साधने की तैयारी कर ली है. पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी युवा संसद के सहारे पश्चिमी यूपी के युवाओं को जोड़ेंगे.

आरएलडी की ओर से पश्चिमी यूपी की पहली युवा संसद का आयोजन 7 जनवरी को मेरठ जिले में किया जाएगा. इस दौरान आरएलडी युवाओं के मुद्दों को उठाकर बीजेपी सरकार को घेरने का काम करेगी. आरएलडी की ओर से युवा संसद में बेरोजगारी, शिक्षा, सुरक्षा, सहित कई मुद्दों को उठाया जाएगा. मेरठ बाईपास डाबका के सांई मैदान में युवा संसद का आयोजना किया जाएगा. 

आरएलडी नेताओं ने की बैठक

इस अभियान को लेकर युवा आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष और एमएलए चंदन चौहान ने आरएलडी नेताओं के साथ की बैठक. उन्होंने कहा कि आरएलडी युवा संसद के जरिए युवाओं को उनकी ताकत का एहसास कराएगी. युवा जाग गया तो 24 घंटे में ही बदलाव हो जाएगा. हम गांव-गांव, गली-गली जाकर युवाओं को जोड़ने का अभियान चला रहे है. मेरठ की युवा संसद पश्चिमी यूपी में बदलाव की कहानी लिखेगी. 

पार्षदों की पिटाई को लेकर बीजेपी सरकार पर हमलावर

मेरठ में बसपा पार्षदों की पिटाई के मामले को लेकर भी आरएलडी यूपी सरकार पर हमलावर है. जयंत चौधरी ने कहा था कि बीजेपी नेताओं द्वारा दिया गया यह चोट केवल शारीरिक हीं नहीं मानसिक भी है. बीजेपी नेताओं द्वारा दलित पार्षद के साथ किया गया यह अपमान दलित समाज और जनता कभी नहीं भूलेगी. बता दें कि, मेरठ नगर निगम की बैठक के बाद नेताओं की मारपीट का वीडियो वायरल हो गया था. बीजेपी नेताओं पर मारपीट का आरोप लगा है.

ये भी पढ़ें- 

Ram Mandir Opening: 'कारसेवकों को छेड़ा तो कांग्रेस को नहीं छोड़ेंगे', बीके हरिप्रसाद के बयान से भड़के केशव प्रसाद मौर्य