UP Lok Sabha Chunav 2024: भारतीय जनता पार्टी सहित इंडिया गठबंधन के दलों ने पूर्वांचल की सीटों पर प्रचार प्रसार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर वाराणसी के दौरे पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान 21 मई को वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हजारों की संख्या में काशी की महिलाओं से पीएम मोदी सीधा संवाद करेंगे. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है. संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के स्थल का निरीक्षण करके जगह भी निर्धारित कर दिया गया है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 मई कों वाराणसी में एक बड़ा रोड शो किया था, इसके बाद अगले दिन 14 मई  को उन्होंने वाराणसी में अपने पार्टी के प्रमुख नेताओं और एनडीए साथी दलों की मौजूदगी में नामांकन भी दाखिल किया था. इसके बाद 16 मई को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी एयरपोर्ट से ही पूर्वांचल के दौरे के लिए रवाना हुए थे. एक बार फिर 21 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी के दौरे पर रहेंगे, जहां वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में मातृशक्ति सम्मेलन में महिलाओं से संवाद करेंगे. इसमें हजारों महिलाओं के  पहुंचने के लिए अब भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है.




आधी आबादी से बीजेपी का डोर टू डोर संपर्क
21 मई को वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में होने वाले मातृशक्ति सम्मेलन के लिए महिला पदाधिकारी ने डोर - टू -डोर संपर्क करना शुरू कर दिया है. सीधे तौर पर पार्टी ने लक्ष्य निर्धारित किया है कि इस मातृशक्ति सम्मेलन में हजारों की संख्या में महिला कार्यकर्ताओं को जुटाया जाए. इसके अलावा इस बड़े कार्यक्रम में महिला संचालन से लेकर पूरे कार्यक्रम के व्यवस्था की जिम्मेदारी भी महिला पदाधिकारीयों को ही सौंपी गई है. प्रधानमंत्री मोदी के मौजूदगी में होने वाले मातृशक्ति सम्मेलन को लेकर वाराणसी के महमूरगंज स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर भाजपा महिला पदाधिकारीयों की मौजूदगी में एक बड़ी बैठक का भी आयोजन किया गया.


ये भी पढ़ें: यूपी के इस शहर में 3 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, अधिकारियों ने की सख्ती