UP Lok Sabha Chunav 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) काशी में नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम में विपक्षी दलों पर जमकर बरसे. उन्होंने प्रदेश सरकार की  तारीफ करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश पूरी तरह सुरक्षित हुआ है. भारतीय जनता पार्टी महिलाओं का सम्मान करने वाली पार्टी है. जबकि विपक्षी दलों के गठबंधन की मानसिकता ही महिला विरोधी है. यह लोग महिला आरक्षण का विरोध करते आए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने काशी के मंच से समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता मुलायम सिंह यादव के बयान का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी में हजारों महिलाओं को संबोधित कर रहे थे.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी के मंच से सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी वाले बेशर्मी से कहते थे कि लड़के हैं गलती हो जाती है लेकिन उन्हें ध्यान रहे कि अगर वह अब गलती करेंगे तो खैर नहीं. आज समाजवादी पार्टी के लड़के गलती करके तो दिखाएं उनके साथ योगी आदित्यनाथ की सरकार ऐसा करेगी जो उन्होंने कभी सोचा नहीं होगा. कांग्रेस सपा की सरकारों ने महिलाओं की उपेक्षा की है, उनकी मानसिकता महिला आरक्षण विरोधी रही है. उन्होंने यह भी कहा कि बनारस के लोग यूपी और बिहार के जंगल राज से परिचित थे. बहन बेटियों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता था. बेटियों को तो पढ़ाई छोड़कर घर पर बैठना पड़ता था. पहली बार देश और प्रदेश में ऐसी सरकार आई जो महिलाओं का सम्मान कर रही है.


'कांग्रेस की पहचान महंगाई डायन खाए जात गाने से है'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की पहचान एक गाने से हुआ करती थी जिससे माताएं बहने खूब परिचित है. वह गाना महंगाई डायन खाए जात.... है. क्योंकि कांग्रेस आती है तो महंगाई लाती है, कांग्रेस रहती है तो रसोई का बजट दो से तीन गुना बढ़ जाता है. लेकिन हमारा लगातार प्रयास हैं कि आपका खर्च कम हो और आपकी बचत हो. हमारा हर देशवासी बुनियादी सुविधाओं से पूरी तरह संपूर्ण हो. प्रधानमंत्री मोदी को काशी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में सुनने के लिए हजारों की संख्या में महिलाएं पहुंची थी. और ऐसा पहली बार हुआ जब बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने काशी में कार्यक्रम को आयोजित करने की पूरी तैयारी खुद की थी.


ये भी पढ़ें: Haridwar News: हरिद्वार में अज्ञात महिला हत्याकांड का हुआ खुलासा, लिव इन पार्टनर ने ही उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार