UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है और अब सभी दल चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. लोकसभा चुनाव में नए गठबंधन के साथी बन रहे हैं , जो कभी किसी और गठबंधन के साथी के साथी थे वह लोकसभा चुनाव के दौरान गठबंधन में नए साथी के साथ मैदान में है. लोकसभा चुनाव में गठबंधन बनते और बिगड़ते नजर आए हैं. पुराने साथी अब नए साथियों के साथ जुड़ गए हैं जिसको लेकर अनुमान चुनाव परिणाम पर लगाए जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव में बने नए-नए गठबंधन कितने कारगर साबित होंगे या फिर गठबंधन में साथ नए साथी जो शामिल हुए हैं वह चुनाव पर कितना असर डालेंगे यह तो चुनाव के नतीजे ही बताएंगे. 


भगवान श्री कृष्ण की नगरी ब्रज धाम मथुरा लोकसभा सीट पर दो बार से भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है और मथुरा से मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी सांसद है. 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने हेमा मालिनी को प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है. मथुरा लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय लोक दल का अच्छा दबदबा माना जाता था, हेमा मालिनी ने पिछले दो चुनाव में अपने निकटवर्ती प्रत्याशी जो राष्ट्रीय लोक दल गए थे उनको हराकर चुनाव जीता था.


RLD बना एनडीए गठबंधन का हिस्सा
मथुरा लोकसभा सीट पर जो कभी आमने-सामने की टक्कर में थे आज वह गठबंधन में साथी बन गए हैं. मथुरा लोकसभा सीट पर 2014 में हेमा मालिनी ने भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा और भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी के सामने राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी सामने खड़े थे . 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने जयंत चौधरी को हराकर चुनाव जीता था लेकिन अब वही गठबंधन के साथी बन गए हैं, जिनसे कभी आमने-सामने की टक्कर हुआ करती थी अब वह भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे.


मथुरा लोकसभा सीट पर 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अभिनेत्री हेमा मालिनी को मैदान में उतारा था तो वहीं राष्ट्रीय लोकदल की टिकट पर जयंत चौधरी मैदान में थे. 2014 का लोकसभा चुनाव हुआ और भाजपा की हेमा मालिनी का जादू मथुरा लोकसभा सीट चला, राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी को भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने हरा दिया. 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की हेमा मालिनी ने राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी को तीन लाख से अधिक वोटो से शिकस्त दी. 2014 की लड़ाई में जो प्रत्याशी आमने-सामने थे अब वही गठबंधन के साथी बन गए हैं और एक दूसरे के लिए वोट मांगते हुए नजर आएंगे. 


मथुरा में तीसरी बार चलेगा बीजेपी का जादू? 
मथुरा लोकसभा सीट पर भाजपा के साथ राष्ट्रीय लोकदल के आ जाने के बाद क्या भाजपा तीसरी बार भी अपना कब्जा बरकरार रख पाएगी, क्योंकि 2014 के चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी को हराकर भाजपा की हेमा मालिनी चुनाव जीती थी. अब 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन में राष्ट्रीय लोकदल शामिल है और आने वाले दिनों में आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी हेमा मालिनी के लिए वोट भी मांग सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: सीएम योगी ने पीलीभीत में चुनावी सभा को किया संबोधित, कांग्रेस पर साधा निशाना