UP Lok Sabha Chunav 2024: कानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने अपने प्रत्याशी रमेश अवस्थी को मैदान में उतारा है तो वहीं रामेश अवस्थी के नाम से एक और निर्दलीय प्रत्याशी ने पर्चा भरा है. अब शहर की सीट पर दो रमेश अवस्थी चुनाव लड़ेंगे. वहीं अकबरपुर सीट से गठबंधन के प्रत्याशी राजाराम पाल है और उनके नाम के दूसरे निर्दलीय दावेदार ने इस चुनाव लड़ने के लिए अपना पर्चा भरा है. इसी तरह कानपुर सीट से गठबंधन प्रत्याशी आलोक मिश्रा है लेकिन एक और निर्दलीय आलोक मिश्रा के नाम से पर्चा भरा गया है जिनका नाम भी आलोक मिश्रा है.


एक ही सीट पर एक ही नाम के प्रत्याशी होने की वजह से इन सभी प्रत्याशियों की मतदान के दिन समस्या बढ़ जाएगी क्योंकि वोट करने वाले मतदाता नाम से धोखा खा सकते हैं. पार्टी के प्रत्याशी की जगह डुप्लीकेट नाम वाले कैंडिडेट को वोट कर नुकसान पहुंचा सकते हैं. कानपुर लोकसभा से 24 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है. वहीं अकबरपुर सीट से 15 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है. अब 29 अप्रैल को नाम वापसी प्रक्रिया होनी है जिसमे जो प्रत्याशी नाम वापस ले सकता है.


एक ही नाम के प्रत्याशी बढ़ाएंगे समस्या?
दरअसल जनता के बीच पार्टी सिंबल से अपनी पहचान बताने वाले प्रत्याशी लगातार मेहनत कर रहे हैं ऐसे मे उनके नाम के अन्य प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. अगर वो मैदान में चुनाव लड़ने हैं तो वोट करने वाले मतदाता नाम से कंफ्यूज हो जाएंगे. वो गलती किसी और व्यक्ति को वोट कर सकते है. जिससे प्रत्याशियों की जीत पर ग्रहण लग सकता है. हालाकि राजनीतिक जानकार इसे चुनावी स्टंट मान रहे है .अकसर विरोधी पार्टियां ऐसा करती है अपने सामने खड़े कैंडिडेट के नाम का डुप्लीकेट कैंडिडेट मैदान में खड़ा कर देती है जिससे मतदाता गुमराह हो जाएं.


ये भी पढ़ें: Ghaziabad Seat: 'मुस्लिम इलाकों में धीमी वोटिंग, धमकाया जा रहा है', कांग्रेस उम्मीदवार डॉली शर्मा का आरोप