Lok Sabha Election 2024 Ghazipur: उत्तर प्रदेश की गाजीपुर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी पूरे दम के साथ चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. रविवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए अफजाल अंसारी ने कहा, बीजेपी पर जमकर हमला बोला और कहा कि चुनाव आयोग ने तो उन्हें अयोग्य ठहरा दिया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप पर्चा भर सकते हो 


अफजाल अंसारी ने कहा कि, "हमारी संसद की सदस्यता बहाल कर दी गई. चुनाव आयोग ने तो हमें अयोग्य मान लिया था कि अब पर्चा नहीं भर पाओगे..लेकिन, अब योग्य मान लिया है कि आप पर्चा भर सकते हैं क्योंकि माननीय सर्वोच्च न्यायालय का आदेश आ गया है. "


अफजाल अंसारी ने साधा निशाना 
सपा प्रत्याशी ने कहा, सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मुझे योग्य ठहराए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के लोग परेशान हैं. अभी वो 80 में से 80 जीतेंगे या नहीं. गाजीपुर में कौन लड़ेगा, अभी तक इसका फैसला नहीं हो पाया है.



अफजाल अंसारी ने कहा, "ये गाजीपुर की धरती वीरों की धरती है.. यहां गुंडों और अत्याचारियों से कोई डरने वाला नहीं है और न डरेंगे क्योंकि रोज पैदा होता है और रोज मर जाता है. वीर एक ही बार पैदा होता है और एक ही बार मरता है." 


अफजाल अंसारी जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के भाई हैं. सपा ने गाजीपुर सीट से अफजाल अंसारी को टिकट देकर बीजेपी के सामने एक मज़बूत दावेदारी पेश की है. ऐसे में बीजेपी ग़ाज़ीपुर सीट पर मजबूत प्रत्याशी को लेकर मंथन कर रही है.


अफजाल अंसारी अब तक दस चुनाव लड़ चुके हैं जिनमें से सात बार उन्हें जीत मिली हैं. वो पांच बार विधायक और दो बार सांसद रह चुके हैं. गाजीपुर में सबसे आखिरी सातवें चरण में एक जून को वोटिंग होनी है. बीजेपी ने अब तक इस सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम का एलान नहीं किया है. 


2019 के लोकसभा चुनाव में अफजाल अंसारी ने बसपा के टिकट पर जीत हासिल की थी, इस चुनाव में सपा-बसपा का गठबंधन था. पीएम मोदी की लहर में भी अफजाल अंसारी ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. इस बार सपा ने उन्हें फिर से गाजीपुर से टिकट दिया है.


Elvish Yadav Jail News: नोएडा जेल में एल्विश यादव की पहली रात, बैरक में बेचैन, खाया हल्का खाना, अब यहां होगा शिफ्ट