UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान हो गया है और उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर सात चरण में वोटिंग होगी. यूपी में जहां बीजेपी-सपा ने कुछ सीटों पर अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है लेकिन कांग्रेस ने गठबंधन के तहत मिलीं अपनी 17 सीटों पर अभी एक भी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है. इसी बीच कांग्रेस नेता डॉ सीपी राय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अमेठी और रायबरेली से चुनाव लड़ने की अपील की है.


कांग्रेस नेता सीपी राय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"रायबरेली और अमेठी में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को चुनाव अवश्य लड़ना चाहिए. मेरा दावा है कि दोनों दो लाख से ज्यादा वोट से जीतेंगे और यदि ये लोग चुनाव नहीं लड़ते है तो यह एक ऐतिहासिक भूल होगी."






बता दें कि कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी समेत अभी यूपी की 17 सीटों पर अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं. वहीं चर्चा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी यूपी की लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. माना जा रहा था कि राहुल गांधी अमेठी से और प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी. हालांकि राहुल गांधी को कांग्रेस ने फिर से केरल की वायनाड सीट से उम्मीदवार बनाया है. अब देखना ये है कि पिछले चुनाव की तरह राहुल गांधी अमेठी और वायनाड दोनों सीट पर चुनाव लड़ेंगे या नहीं.


यूपी में कांग्रेस और सपा का गठबंधन है. पार्टी गठबंधन के तहत 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, बहुत जल्द ही पार्टी अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान करेगी. हालांकि पार्टी के कुछ नेताओं के नाम पर महुर लग गई है, जिसमें इमरान मसूद को साहरनपुर और कुंवर दानिश अली को अमरोहा से टिकट मिलना तय माना जा रहा है.


Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव का बड़ा एलान, INDIA गठबंधन को झटका, एक और दल का छूटा साथ