Budaun Double Murder: बदायूं में हुए डबल मर्डर केस के बाद से चारों ओर आरोपियों की सजा देने की बात चल रही है. तो वहीं पुलिस ने एक आरोपी साजिद का एनकाउंटर कर दिया है. वहीं मृतक लड़कों की मां ने कहा कि साजिद मेरे घर शाम 6 बजे आया था. और मुझसे 5000 रुपये मांगे. जब मैंने उसे पैसे दे दिए, तो वह ऊपर चला गया जहां मेरे बेटे खेल रहे थे. फिर, उसने मेरे बेटों को बेरहमी से मार डाला. मुझे न्याय चाहिए .पूछताछ हमारे सामने होनी चाहिए. मृतक की मां ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मुझे बस जावेद चाहिए. वो भी जिंदा और मुझे कुछ नहीं चाहिए. पुलिस हमारे सामने जावेद को लेकर आए. हमारे सामने उसकी हत्या होनी चाहिए. मुझे इंसाफ चाहिए. उसने हमारे बच्चों को दौड़ा-दौड़ा कर मार डाला. बड़े ऑपरेशन से बच्चा हुआ था. अब एक ही बचा है.
5 हजार मैंने दिए थे: मृतक की मांमेरे घर साजिद पहली बार आया था. साजिद ने आकर मुझसे झूठ बोलकर 5 हजार मांगे थे. उसने कहा था कि मेरे बीबी महिला अस्पताल में भर्ती है. उसकी डिलीवरी होनी है. मैंने अपने पति से फोन पर बात की. उन्होंने बोला दे दो. पड़ोसी है दे देगा. मैंने उसे 5 हजार दे दिए. मुझे क्या पता था कि मेरे से पैसे लेकर मेरे ही बच्चों को मार डालेगा. उसे और पैसों की जरूरत थी तो मेरे से ले लेता. मेरे बच्चों को मारने की क्या जरूरत थी.
जावेद की मेरे सामने हत्या होमृतक की मां ने बातचीत के दौरान कहा कि मुझे जावेद चाहिए. पूछताछ भी हमारे सामने होनी चाहिए. आखिर हमें भी पूछना है कि उसने हमारे बच्चे को क्यों मारा किसी के कहने पर तो नहीं किया. क्योंकि हमारी उससे कोई दुश्मनी नहीं थी. जब तक हम उसको अपने सामने नहीं देखेंगे चैन से नहीं बैठेंगे. उसकी हत्या हमारे सामने होनी चाहिए.
पहले एनकाउंटर नही पूछताछ हो: मृतक के पितासाजिद की तो पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है.लेकिन जावेद का एनकाउंटर न किया जाए. पहले उसे गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जाए. किसके कहने पर उसने यह काम किया. क्योंकि हमारी कोई दुश्मनी तो नहीं थी. जरूर किसी की साजिश थी हमारे परिवार को खत्म करने की. तभी तो उसने मेरे बच्चों को मार डाला. अगर उसे कोई रोकता नहीं तो वो सबको मार देता. सरकार से यही प्रार्थना है कि उसकी गिरफ्तारी कर उससे पूछा जाए कि यह किसका सिस्टम है. इसके बाद एनकाउंटर किया जाए.
ये भी पढ़ें: Holi 2024: माता गौरा के साथ काशी की गलियों में गौना लेकर निकले भोलेनाथ, होली खेलने उमड़ी लोगों की भीड़