UP Lok Sabha Chunav 2024: आजमगढ़ की सदर लोकसभा क्षेत्र के सगड़ी में आयोजित जनसभा को सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि यह जो सैफई परिवार आया है न यह आपका शोषण करने और आपको ठगने के लिए आया है. चुनाव जीतने के बाद यह लोग चले जाएंगे. जब भी कांग्रेस और सपा का गठबंधन हुआ है यह अनर्थकारी हुआ है. यह गठबंधन देश के लिए विनाशकारी हुआ है. याद करिए जब भी अयोध्या, काशी और कचहरियों में हमला हुआ है. यह लोग मौन रहते थे. उक्त बातें सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सगड़ी विधानसभा के जीयनपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही.


उन्होंने कहा कि मैं चंडीगढ़, हरियाणा और दिल्ली में जनसभा को संबोधित करने के लिए गया था. वहां के लोगों का उत्साह देखकर ही मैं बता सकता हूं कि चार जून को क्या परिणाम आएगा. पूरे देश में एक ही नारा गूंज रहा है फिर एक बार, मोदी सरकार और अबकि बार 400 पार. सपा के लोग  400 पार के नारे से डरे हुए हैं. उनके द्वारा अपनी जनसभा और रैलियों में बेबुनियादी बयानबाजी की जा रही है. क्योंकि सपा के लोगों ने 400 सीटें कभी देखी होंगी, यह लोग 62 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. उसमें भी कैंडिडेट भागते जा रहे हैं. आज देश के अंदर तकदीर और तस्वीर बदली है. यह मोदी के कारण हुआ है. दुनिया में सम्मान बढ़ा है.  ट्रेनों की बड़ी सौगातें मिली है. हर कमिश्नरी में विश्वविद्यालय बन रहे हैं. एनआईटी, मेडिकल कालेज, एम्स जैसे संस्थान खड़े हो रहे हैं. हर घर नल योजना से सबको जल उपलब्ध कराने का काम हो रहा है.


कांग्रेस-सपा के अंदर घुसी औरंगजेब की आत्मा
सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि याद करिए सपा की सरकार में गरीब इलाज के अभाव में दम तोड़ता था, किसान आत्महत्या करता था. नौजवान की नौकरी में सेंध लगती है. बहन और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे लेकिन पीएम मोदी ने अयोध्या में मंदिर बनाने का कार्य किया. अयोध्या में रामलला को विराजमान किए हैं. हमने कहा अगर मोदी ने रामलला को विराजमान किया है तो आज आतंकवादियों की रामनाम सत्य है की यात्रा निकल रही है. आज उत्तर प्रदेश में जितने दुर्दांत माफिया थे या तो जहन्नुम चले गए या जेल चले गए. किसानों के लिए किसान सम्मान निधि है. हर घर में शौचालय का निर्माण हो रहा है तो हर घर में उज्जवला योजना का सिलेंडर भी है. 


उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस के अंदर औरंगजेब की आत्मा घुस गई है. जो मुगल वंश का सबसे क्रूर बादशाह था. उसने सत्ता के लिए पहले अपने भाई को मारा फिर अपने पिता को जेल में बंद कर दिया. अगर किसी को इनकी कारस्तानी को देखना है तो काशी विश्वनाथ का मंदिर और मथुरा का मंदिर किसने तोड़ा था यही दुर्दांत और निर्लज्ज औरंगजेब था.  मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन्होंने आपके पहचान पर संकट खड़ा किया था. उसे बदलने का काम किया है. आज आप बाहर जाते हैं तो लोग कहते हैं निरहुआ के संसदीय क्षेत्र से हैं. इसलिए मैं कहने आया हूं कि जहां सपा के लोगों ने इसे आतंकवाद और अपराधियों का गढ़ बना दिया था. उसे निरहुआ ने बदलने का काम किया है. अब आजमगढ़ को लोग शक और अविश्वास की नजरों से नहीं देखते, बल्कि आजमगढ़ की पहचान भोजपुरी के सुपरस्टार निरहुआ के संसदीय क्षेत्र के रूप में होती है.


अब इनके द्वारा विरासत टैक्स लगाने की तैयारी
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह कहते हैं कि पिछड़ी जाति और दलित जाति को मिलने वाले आरक्षण का एक प्रतिशत मुसलमानों को दे देंगे. पहले भी इन्होंने प्रयास किया था लेकिन भाजपा के कारण यह ऐसा नहीं कर सके. इनके नेताओं का इस तरह का बयान आया है. बाबा साहब ने कहा था धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता. क्योंकि धर्म के आधार पर देश का विभाजन हुआ था. अब इन लोगों के दिमाग में एक नई खुराफात आई है. पहले इन्होंने देश को बांटा, फिर क्षेत्र व भाषा नाम बांटने का प्रयास किया, फिर जातियों को आपस में लड़ाने का प्रयास किया गया अब इनके द्वारा कहा जा रहा है विरासत टैक्स लगाएंगे. आपके पुश्तैनी मकान को यह लोग आधा कब्जा कर लेंगे और उसमें किसी पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए मुसलमानों को बसाने का कार्य करेंगे.


ये भी पढ़ें: देवरिया में पुलिस का अमानवीय चेहरा, पिटाई में शख्स की मौत, अखिलेश बोले- 5 करोड़ मुआवजा दें