UP Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार (17 मई) को अयोध्या की फैजाबाद संसदीय सीट में जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से केंद्र सरकार की योजनाओं की सराहना की. इस दौरान सीएम योगी ने विपक्ष को रामद्रोही बताते हुए जोरदार निशाना साधा है. सीएम योगी ने कहा कि रामद्रोही लोग ही हैं जो बोलते हैं राम मंदिर बेकार बना है. सीएम योगी ने मंच से फैजाबाद सीट से बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की.


अयोध्या में सीएम योगी ने कहा कि देश के अंदर अभी तीन चरण में चुनाव बाकी है. सीएम योगी ने मंच से बीजेपी के 400 पार नारे को बुलंद किया. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया इस समय अयोध्या आ रही है. सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव चौथे चरण में आते-आते पूरे देश में रामद्रोही और रामभक्त में बंट गया है. रामद्रोही वहीं जो राम भक्तों पर गोलियां चलाते है. राम द्रोही वहीं जो हमारे रामलला की भूमि पर हमला करने वाले आतंकियों के मुकदमें को वापस लेते हैं. रामद्रोही वहीं जो कहते हैं कि अयोध्या राम मंदिर बेकार बना है. 


सीएम योगी ने विपक्ष पर बोला जोरदार हमला 
सीएम योगी आगे कहा कि रामद्रोही वहीं है जो राम भक्त कल्याण सिंह कल्याण सिंह की मृत्यु पर संवेदना व्यक्त नहीं करते लेकिन माफिया की मौत पर मातम मनाने जाते हैं. सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, समाजवादी पार्टी ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाई थी. पूरे प्रदेश को तबाह करके रख दिया था.  सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों ने राम के साथ द्रोह किया, अपनी वोट की ताकत से उनकी जमानत जब्त करा दो. सीएम ने कहा कि जिन लोगों ने आपको पानी के लिए तरसाया था उनकी जमानत जब्त करा दो.


ये भी पढ़ें: UP News: हापुड़ में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील वीडियो भी बनाई