Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता और पूर्व विदेशमंत्री सलमान ख़ुर्शीद की भतीजी मारिया के वोट जिहाद वाले बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है. कन्नौज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने इस बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि "इंडिया गठबंधन भारत को पाकिस्तान जैसा बनाना चाहता है, जीत के हथियारों से जिहाद करेंगी.
बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि अभी तक लव जिहाद, रेड जिहाद सुना था आज इन्होंने बता दिया कि वोटों का भी जिहाद करेंगे. सरकार में आ जाएंगे तो हथियारों से जेहाद करेंगे, इनका लक्ष्य ही यही है कि हिंदुस्तान में शरिया का कानून लागू करना. भारत को इस्लामिक राज्य बनाना और पाकिस्तान जैसा भ्रष्टाचारी आतंकवादी राष्ट्र बनाकर कई टुकड़े करवा देना.
इंडिया गठबंधन पर साधा निशानासुब्रत पाठक ने कहा कि ये भारत के टुकड़े करवा देना चाहते हैं और इसी लक्ष्य के लिए ये लोग काम कर रहे है इसलिए इंडिया गठबंधन इनका समर्थन कर रहा है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन भारत को पाकिस्तान जैसा बनाना चाहता है और चुनाव में जीत मिलने के बाद ये हथियारों से जिहाद करेंगी.
कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर पूरे देश में मचे हंगामे पर बोलते हुए भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि देश में इसी प्रकार के अनेकों षड्यंत्र होंगे. हर स्तर पर गुमराह करने वाले लोग हैं. ये चाहते हैं कि किसी प्रकार से मोदी रुक जाए ताकि ये जेल जाने से बच जाएं. इसलिए मोदी को रोकने का प्रयास कर रहे है. पूरी दुनिया के लोग जो भारत की तरक्की को बर्दाश्त नही करते वो इनके प्रयास में साथ दे रहे हैं.
दरअसल सलमान ख़ुर्शीद की भतीजी मारिया आलम ने फर्रुखाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए वोट जिहाद की बात कही थी. उन्होंने कहा कि 'बहुत जल्दबाजी न करके, बहुत खामोशी के साथ और एक साथ होकर वोटों का जिहाद करो क्योंकि हम केवल वोटों का जिहाद कर सकते हैं. इसी से हम संघी सरकार को भगाने का काम कर सकते हैं.
अफजाल अंसारी ने भगत सिंह से की मुख्तार अंसारी की तुलना, कहा- हम अजित पवार नहीं जो घुटने टेक दें...