UP Lok Sabha Chunav 2024: भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की गई है. बीजेपी ने इस लिस्ट में यूपी की दो लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है जिनमें फिरोजाबाद और देवरिया का नाम शामिल है. बीजेपी ने जहां फिरोजाबाद से ठाकुर विश्वदीप सिंह पर भरोसा जताया है तो वहीं देवरिया से शशांक मणि त्रिपाठी पर दांव लगाया है.


फिरोजाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर विश्वदीप सिंह की बात करें तो  74 साल के विश्वदीप सिंह शिक्षा क्षेत्र से बहुत ही ज्यादा जुड़े हुए हैं. उनके कई कॉलेज भी है. ठाकुर विश्वदीप सिंह ने एम.एस.सी केमेस्ट्री आगरा विश्वविद्यालय से की हुई है. उन्होंने साल 2014 में बहुजन समाज पार्टी (BSP) से लोकसभा का चुनाव लड़ा था. जो तीसरे नंबर पर आए थे. साल  2014 में समाजवादी पार्टी के अक्षय यादव 5,34,583 वोट लाए थे वहीं दूसरे नंबर पर एसपी सिंह बघेल भारतीय जनता पार्टी से 4 लाख 20 हजार 524 वोट लाए थे और तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी से 1,18,909 वोट ठाकुर विश्वदीप सिंह को मिले थे. समाजवादी पार्टी 1,1,4059 वोटो से जीती थी.


साल 2022 में बीजेपी में हुए शामिल
ठाकुर विश्वदीप सिंह 2022 भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे और और तब से वह भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रहे थे. ठाकुर विश्वदीप सिंह ठाकुर शिक्षा क्षेत्र में 11 संस्थान चलाते हैं उनके स्कूल व कॉलेज है वही 1 ग्लास फैक्ट्री है. ठाकुर विश्व दीप सिंह के पिता का ब्रजराज सिंह है फिरोजाबाद से 1957 से 1962 तक सांसद रहे. उनकी पत्नी स्व श्री मती सुसीला ब्रजराज सिंह थी जो कि लोकसभा का जलेसर लोकसभा से तीन बार चुनाव लड़ी थी लेकिन हर का सामना करना पड़ा था.


विश्वदीप सिंह की मां मधु सिंह घरेलू महिला है और वह फिरोजाबाद में लायंस क्लब पर अच्छे पद पर रही हैं. ठाकुर ब्रजराज सिंह के दो बेटे हैं. आशेसदीप सिंह, जो उनका बिजनेस संभालते हैं और दूसरा बेटा अमर दीप सिंह जिसका देहांत हो चुका है. दो बेटी है मोनिका सिंह, नेहा सिंह जिनकी शादी हो चुकी है. ठाकुर विश्वदीप सिंह को टिकट मिलने के बाद उनके घर पर बधाई देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और ठाकुर समाज के लोगों का जमाव वाला लगा हुआ है सब ने बधाई देने आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में नाजायज रिश्ते का खूनी अंजाम, पत्नी के प्रेमी ने पति को उतारा मौत के घाट