Lok Sabha Election 2024: रामपुर और मुरादाबाद सीट पर नामांकन को लेकर बुधवार को दिनभर भ्रम के हालात के बाद आखिरकार समाजवादी पार्टी ने शाम को रुचि वीरा और मुहिबउल्लाह नदवी को अपना अधिकृत उम्मीदवार बताया. वहीं रामपुर में आजम खान के करीबी आसिम रजा ने भी पर्चा भरकर सपा की मुश्किलें बढ़ा दी है.

  


इससे दोनों ही सीटों पर सपा के दो-दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. दोनों सीट पर इन उम्मीदवारों ने खुद के अधिकृत होने का दावा किया. लेकिन, सपा के राष्ट्रीय सचिव और मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि रामपुर से दिल्ली की एक मस्जिद के इमाम मुहिबउल्लाह नदवी ही सपा के अधिकृत उम्मीदवार हैं जबकि मुरादाबाद से रुचि वीरा ही सपा की प्रत्याशी हैं.


आजम के करीबी आसिम रजा ने भी भरा पर्चा


उधर रामपुर में आजम के खास आसिम राजा ने खुद को सपा उम्मीदवार बताते हुए नामांकन दाखिल किया था. वह इससे पहले हुए उप चुनाव भाजपा के घनश्याम लोधी से हार चुके हैं. आसिम राजा ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने सपा के उम्मीदवार की हैसियत से अपना नामांकन भरा है. कौन चुनाव मैदान में रहेगा, यह 30 मार्च (नाम वापसी की तिथि) को तय होगा.


रामपुर से सपा प्रत्याशी नदवी ने नामांकन दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से कहा, मुझे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने भेजा है. मैंने समाजवादी पार्टी से अपना नामांकन दाखिल किया है और मुझे साइकिल का सिंबल भी मिला है.


उधर, मुरादाबाद लोकसभा सीट से पूर्व विधायक रुचि वीरा ने नामांकन दाखिल किया. उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें टिकट दिया है लिहाजा वह नामांकन करने के लिए आई हैं. एस.टी. हसन ने भी मुरादाबाद सीट से नामांकन किया. इसके जवाब में उन्होंने कहा, "यह पार्टी नेतृत्व से पूछिये."


विवाद में कूदे राम गोपाल यादव के करीबी


इस बीच समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद जावेद अली भी मुरादाबाद रामपुर टिकट विवाद में कूद गए हैं. आजम खान का नाम लिए बिना उन्होंने लिखा, "नवाबों के दौर में भी मुरादाबाद कभी रामपुर के अधीन नहीं था. अब है." जावेद अली चाहते थे एस.टी. हसन ही चुनाव लड़ें. पार्टी लाइन के खिलाफ उनके बयान को लेकर काफी चर्चा है. जावेद अली सपा में प्रो. रामगोपाल यादव के करीबी माने जाते हैं.


रामपुर और मुरादाबाद लोकसभा सीटों के चुनाव के लिए नामांकन का बुधवार 27 मार्च को आखिरी दिन था. नामांकन पत्रों की जांच आज गुरुवार को होगी जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 मार्च है. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. 


UP Politics: BJP सांसद वरुण गांधी के पास क्या है विकल्प, क्या दे रहे हैं संकेत?