Aparna Yadav on UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सभी पार्टियां जीत की कोशिशों में लगी हुई हैं. वहीं हर दल से बड़े चेहरों को चुनावी मैदान में उतारने की बात कही जा रही है. मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव हाल ही में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मिलने दिल्ली गई थीं. ऐसे में कयास लगाए जाने लगे कि शायद बीजेपी अपर्णा को लोकसभा चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. हालांकि, इस कयास की पुष्टि नहीं हो सकी है क्योंकि इसपर किसी भी नेता का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. वहीं, इससे पहले ये उम्मीद भी जताई जा रही थी कि अपर्णा यादव को बीजेपी लखनऊ मेयर के पद के लिए उम्मीदवार बना सकती है. हालांकि, ऐसा हुआ नहीं. 


लोकसभा चुनाव में अपर्णा यादव की भूमिका और चुनाव लड़ने पर जब भी सवाल किए गए तो बीजेपी नेता इसे टालती रहीं. हालांकि, अब अपर्णा ने एक बड़ा बयान दिया है. यही सवाल फिर से पूछे जाने पर अपर्णा यादव ने कहा कि बीजेपी एक बड़ी और राष्ट्रीय पार्टी है. उन्हें पार्टी की तरफ से जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, वो निभाएंगी. अपर्णा यादव का कहना है कि आगामी चुनाव के लिए उनकी जिम्मेदारी बीजेपी तय करेगी. पार्टी का लीडरशिप जो भी आदेश देगा, अपर्णा यादव उसके लिए तैयार हैं. 


लोकसभा चुनाव के लिए अपर्णा यादव अहम चेहरा
गौरतलब है कि अपर्णा को बीजेपी में शामिल हुए काफी समय हो गया है लेकिन पार्टी ने उन्हें अभी तक कोई अहम जिम्मेदारी नहीं दी है. हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपर्णा यादव को बीजेपी का अहम चेहरा माना जा रहा है. ऐसे में इस तरह की अटकलें भी लग रही हैं कि इस बार बीजेपी उन्हें यूपी से लोकसभा चुनाव का टिकट दे सकती है. 


क्या लोकसभा में बीजेपी अपर्णा यादव को देगी बड़ी जिम्मेदारी?
2022 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले अपर्णा यादव और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच मनमुटाव की खबरें तेज हो गई थीं. इसके कुछ समय बाद ही अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गई थीं. तभी से माना जा रहा था कि पार्टी उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बीजेपी में शामिल होने के बाद न तो उन्हें कोई चुनाव लड़वाया गया न ही विधान परिषद या राज्यसभा भेजा गया. पिछले दिनों निकाय चुनाव के दौरान अपर्णा यादव ने कहा था कि वह पार्टी के लिए काम करती रहेंगी.


यह भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Collapse: आज बाहर आ सकते हैं सुरंग में फंसे सभी मजदूर, ड्रिलिंग का काम शुरू होने पर बोली टेक्निकल टीम