UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोकदल के संदर्भ में दावा किया जा रहा है कि वह सपा और इंडिया अलायंस का दामन छोड़, भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हाथ थाम सकते हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री और अपना दल एस की नेता अनुप्रिया पटेल ने अहम टिप्पणी की है.


पना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल  ने कहा कि मैंने मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी पढ़ा है कि आरएलडी जल्द ही एनडीए परिवार में शामिल होगी. मैं अपनी पार्टी की ओर से उनका स्वागत करती हूं. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा 'हालांकि मुझे बीजेपी और आरएलडी के बीच सीट बंटवारे के समझौते के बारे में जानकारी नहीं है.'



दानिश अंसारी ने भी दी प्रतिक्रिया
अनुप्रिया ने कहा कि यूं तो मौजूदा मामला दो पार्टियों का है लेकिन मैं यूपी या कहीं और से किसी भी पार्टी के एनडीए में शामिल होने का स्वागत करूंगी, ताकि एनडीए मजबूत हो. इससे पहले पीएम मोदी ने आगामी चुनाव के लिए 400 सीट से ज्यादा हासिल करने का एलान कर दिया है तो मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि देश, एनडीए और बीजेपी को जनमत देगा.


Lok Sabha Election 2024: BJP के साथ जा रहे हैं जयंत चौधरी? शिवपाल यादव का नया दावा, जानिए क्या कहा


इस घटनाक्रम पर यूपी सरकार के मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ये स्वार्थ का गठबंधन है ये कहाँ चलने वाला है  इसका टूटना तय है. सूत्रों का दावा है कि भारतीय जनता पार्टी से रालोद को 3 लोकसभा और 1 राज्यसभा सीट का ऑफर मिला है. अभी तक दोनों पक्षों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. 


बीते महीने 19 जनवरी को अखिलेश और जयंत दोनों ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अलायंस का एलान किया था. दोनों ने फोटो पोस्ट कर अलायंस की पुष्टि कर दी थी.