Aligarh News: अलीगढ़ में लोकसभा चुनाव की तैयारियों में बीजेपी लगातार जमीनी स्तर पर भाजपाइयों की तैनाती करती नजर आ रही है. यही कारण है मजबूत प्रत्याशियों की पहचान के लिए अब बीजेपी ने अपने ही पदाधिकारियों के तबादले कर दिए है जिससे अलग अलग जिलों में मजबूत प्रत्याशी की तलाश के साथ साथ कभी ना भेदने वाले जीत के किले को तैयार किया जा सके.

लोकसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी ने अलग-अलग विधानसभाओं में अपने ही बीजेपी पदाधिकारियों को प्रभारी के रूप में नियुक्त किया है. अलीगढ़ बीजेपी के वरिष्ठ नेताओ को जनपद और जनपद से बाहर तबादले करते हुए बड़ी जिम्मेदारी दी है. लोकसभा चुनाव में मजबूत प्रत्यासी और चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के साथ साथ संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में संगठन के कामकाज की मानीटरिंग भी करेंने की जिम्मेदारी दी है. साथ ही  केंद्र और प्रदेश से कराए जाने वाले कार्यक्रमों को भी  पूरा कराने का जिम्मा इन्हीं प्रभारियों के ऊपर रहेगा. 

प्रभारियों का बदला गया जिला पार्टी ने 2024 के चुनाव से पहले ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार अलीगढ़ की खैर विधानसभा पर प्रणतपाल सिंह, बरौली पर पूर्व जिलाध्यक्ष हाथरस महेंद्र सिंह आचार्य, अतरौली पर बीडी राना, छर्रा पर योगेंद्र चतुर्वेदी, इगलास पर मुकेश गौतम, कोल पर अनिल पुंढीर व शहर पर तरुण सेठ को प्रभारी पद  की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी तरह अलीगढ़ जिले के भाजपाइयों का गैर जनपद तबादला करते हुए अलीगढ़ जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष नत्थी सिंह को मथुरा जनपद की छाता, पूर्व जिलाध्यक्ष चौ.देवराज सिंह को मांट, मानव महाजन को मथुरा वृंदावन, वरिष्ठ नेता डा.राजीव अग्रवाल को हाथरस, हाल ही में निकाय चुनाव प्रभारी रहे सुनील पांडेय को एटा, वरिष्ठ नेता श्यौराज सिंह को कासगंज के प्रभारी के रूप में  जिम्मेदारी  दी गई है. जिससे जमीनी स्तर पर बीजेपी के प्रत्यासियों की नब्ज को टटोला जासके,जिससे बीजेपी जिताऊ और टिकाऊ प्रत्यसी को मैदान में उतार सके इसको लेकर विधानसभाओं में प्रभारियों की तब्दीली की गई है.

ये भी पढ़ें: Aligarh News: अलीगढ़ की इस मस्जिद में जड़ा सबसे ज्यादा सोना, 5 हजार नमाजी एक साथ पढ़ सकते हैं नमाज