UP Lok Sabha Chunav 2024: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नगीना लोकसभा के नजीबाबाद विधानसभा के हर्ष वाड़ा मैदान में एक रैली को संबोधित किया. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार और बिजनौर से सपा प्रत्याशी दीपक सैनी पक्ष में मतदान करने की अपील की है. इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह भी मंच पर मौजूद रहे.


सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज चुनाव का आखिरी दिन प्रचार प्रसार है. वोट वाले दिन आपको अपने घरों से निकलकर अपने प्रत्याशी को वोट देना है. अखिलेश यादव ने नजीबाबाद की जनता से कहा कि जब चुनाव का परिणाम आ जाएगा तब  एक जनसभा को संबोधित करूंगा. जो लोग पश्चिम से मन बनाते थे. अबकी बार जनता ने मन बना लिया है कि बीजेपी को पश्चिम से ही हराना है. जब से हम सरकार बनाने का मन बना रहे थे तब से हमने कई दलों को जोड़ने का काम किया है.


अखिलेश ने सपा प्रत्याशी के समर्थन में मांगा वोट
अखिलेश यादव ने कहा कि जब बहुजन समाज पार्टी से हमारा गठबंधन की बात चली तो बसपा के एक बड़े नेता ने हमसे कहा कि नगीना और बिजनौर सीट हमें चाहिए लेकिन मैं किसी भी कीमत पर नगीना और बिजनौर सीट नहीं छोड़ना चाहता था. 2019 के लोकसभा चुनाव में अगर किसी पार्टी ने सबसे ज्यादा बीजेपी को हराने का काम किया तो वह समाजवादी पार्टी थी और समाजवादी पार्टी के साथ जो गठबंधन पार्टी थी.  हमने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों की बात को मानते हुए अबकी बार फिर से एक बार कांग्रेस और हमारा गठबंधन हुआ है.


अखिलेश ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण के चुनाव में आप कांग्रेस और समाजवादी का मनोबल बढ़ाने का काम करेंगे. अखिलेश ने कहा कि अगर यह 400 सीट जीत रहे होते तो क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री को झूठा मुकदमा लगाकर जेल भेजते. क्या हमारे राज्यसभा सांसद संजय सिंह को इतने दिन जेल में रहना पड़ता. यह 400 जितने नहीं बल्कि हारने जा रहे हैं. हमारी सरकार ने बिजली को लेकर जो काम किया है उसके कारण आज 24 घंटे बिजली मिल रही है. जो भी परीक्षाएं उतरप्रदेश मे हुई है वो सभी परीक्षा लीक हो गई. इनकी सरकार मे अब तक 10 परीक्षा लीक हो चुकी है. अग्नि वीर परीक्षा मे 4 साल मे क्या ये नौकरी कराएंगे. यह संविधान बदलना चाहते हैं कि यहाँ के नौजवानों को नौकरी नहीं देना चाहते हैं.


आप नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर बोला हमला
संजय सिंह ने बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी ने देश की सारी संपत्ति पूंजी पतियों के नाम कर दी है. सब अडानी और अंबानी के इशारे पर बेचीं और खरीदी जा रही है. उत्तर प्रदेश में अगर विकास हुआ है तो अखिलेश यादव की सरकार में विकास हुआ है. अखिलेश यादव ने जहां मेडिकल को लेकर एंबुलेंस महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर 100 डायल पुलिस सहित शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में बढ़-चढ़कर काम किया था. साथ ही जो आज आप यह बड़े-बड़े हाईवे देख रहे हैं वह सब अखिलेश यादव की सरकार की देन है. हमें आज स्कूल चाहिए अस्पताल चाहिए अच्छी शिक्षा चाहिए जुमलेबाजी की सरकार नहीं चाहिए. 


संजय सिंह ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार ने जीतने के बाद अखिलेश यादव हों या फिर कांग्रेस पार्टी के नेता सभी के ऊपर शिकंजा कसा है. क्या वह आपको लगता है कि न्याय पूर्वक है. उन्होंने कहा कि जितने भी भ्रष्टाचारी सब बीजेपी के साथ है. इस सरकार में जो जितना बड़ा भ्रष्टाचारी वह उतना बड़ा पदाधिकारी बनकर बैठा है. जब बीजेपी भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलते हैं तो ऐसा लगता है कि जैसे डाकू गब्बर सिंह हैं. 


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मुरली मनोहर जोशी ने तोड़ा था कांग्रेस का तिलिस्म, अब कानपुर में बीजेपी ने नए चेहरे पर लगाया दांव