Smriti Irani Campaign Meerut: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार में बीजेपी पूरी से एक्टिव है. इसी क्रम में बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मेरठ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल के लिए प्रचार करने पहुंचीं. मेरठ के राधा गोविंद मंडप में एकत्रीकरण और महिला सम्मेलन में स्मृति ईरानी पहुंची थीं. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल को वोट दें ये सूर्य हैं.  इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि सपा को रिजेक्शन का इंजेक्शन लगाओ और कमल का बटन दबाओ.


मेरठ पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कांग्रेस और सपा पर जमकर बरसीं. उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार न होती तो मुफ्त का टीका और मुफ्त का राशन ना मिलता. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया. स्मृति ईरानी ने कहा पीएफआई नाम के आतंकी संगठन के राजनीतिक समर्थन से चुनाव लड़ रहें हैं राहुल गांधी. उन्होंने कहा कि केरल में हिंदू नेताओं की हत्या की लिस्ट बनाई गई है. लोकतंत्र और संविधान में कांग्रेस को विश्वास नहीं है. तमिलनाडू में कांग्रेस उनके समर्थन से चुनाव लड़ रही है जिन्होंने बाबा साहब का संविधान जलाया.


वहीं उन्होंने कहा कि बंगाल में गांधी परिवार उनके समर्थन से चुनाव लड़ रहा है जिन्होंने रामनवमी की बारात पर पथराव किया और लाशों पर प्रदर्शन किया. आपका वोट मौत और जिंदगी का अंतर है, कांग्रेस का दुस्साहस बढ़ा कि 370 हट जाने से क्या फर्क पड़ा. इंडिया गठबंधन की नीयत लुटेरों की है, उनका अहंकार ऐसा है कि राम के अस्तित्व को कोर्ट में नकार रहे हैं. कांग्रेस का अहंकार देखिए, जिन्होंने भगवान का न्यौता ठुकरा दिया, उनका क्या होगा. वहीं कोरोना का जिक्र करते हुए कहा कि जब सिर पर मौत मंडरा रही थी तब सपा, बसपा, कांग्रेस नहीं थी, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मास्क बांटे.


Lok Sabha Election 2024: 'थूक कर चाटने वाली कहावत सच होती है', अखिलेश यादव पर भड़के योगी के मंत्री नंदी