UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के लिए सभी नेता जनता के बीच जाकर अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं. इसी क्रम में यूपी के अंबेडकरनगर जिल के अकबरपुर में योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी पहुंचे. यहां पर योगी के मंत्री ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर तंज कसा है. अखिलेश यादव को लेकर योगी के मंत्री नंदी ने कहा कि विरासत में गद्दी मिल सकती है बुद्धि नहीं. वहीं बीजेपी नेता नंदी ने कहा कि अखिलेश यादव के कामों पर थूक कर चाटने वाली कहावत सच होती है.

योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा था कि बीजेपी की वैक्सीन है नहीं लगवाऊंगा फिर लगवाया. अखिलेश यादव ने बहुत से निर्णय लिए और फिर वापस लिए . वहीं नंदी ने कहा कि आज जैसे ही कोई टोटी दिखाता है तो लोग अखिलेश यादव कहने लगते हैं. अखिलेश यादव की पार्टी के DNA में तुस्टीकरण है जो विरासत में मिला है.


मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि सपा अपराधियों को पालने-पोसने वाली पार्टी है. नारा लगता था जिस गाड़ी में सपा का झंडा समझो उसमें बैठा गुंडा. वहीं बीजेपी नेता नंदी ने मुख्तार अंसारी के घर अखिलेश यादव के के जाने पर कहा कि उस पर चर्चा करना समय व्यर्थ करना है. हिंदुस्तान को चाहने वाले, सनातन को मानने वाले बीजेपी और मोदी को स्वीकार कर रहें हैं.


बता दें कि गाजीपुर पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने कहा- "जो व्यक्ति इतने वर्षों जेल में रहा हो उसके बाद भी जनता जिता रही हो, इसका मतलब उस व्यक्ति ने जनता के बीच में रहकर उसका दु:ख दर्द बांटा है."


Lok Sabha Election 2024: प्रेमानंद महाराज से जीत का आशीर्वाद लेने पहुंचीं हेमा मालिनी, करीब 20 मिनट तक की चर्चा