Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच पश्चिमी यूपी की मुजफ्फरनगर सीट पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और सरधना से पूर्व विधायक संगीत सोम के बीच का विवाद बीजेपी की गले की फांस बन गया है. संगीत सोम ने बालियान के समर्थन में चुनाव प्रचार करने से साफ़ इनकार कर दिया है तो वहीं अब बालियान ने सोशल मीडिया पर उनके वायरल वीडियो पर सफाई दी है. 


बीजेपी ने एक बार से मुजफ्फरनगर सीट से संजीव बालियान को टिकट दिया है. इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसपर उन्होंने सफाई दी है, उन्होंने कहा कि मैंने ये बयान अपनी पार्टी के नेता संगीत सोम को लेकर नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी को लेकर दिया था. बालियान ने कहा, 2014 से पहले सपा का युग विनाशकाल का युग था. 2014 के बाद का बीजेपी का युग विकास का युग है. संजीव बालियान ने कहा कि, मेरे बयान को कट पेस्ट करके वायरल कर दिया गया. 


संगीत सोम को लेकर कही ये बात
दूसरी तरफ बीजेपी नेता ठाकुर संगीत सोम का संजीव बालियान को लेकर बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें वो ये कहते दिख रहे हैं कि  बालियान का मेरे से बात करने का स्तर नहीं है. इस बारे में जब संजीव बालियान से पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करता, मतभेद हैं..व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है. 


संजीव बालियान ने इस दौरान एक बार फिर से बीजेपी की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि देश में मोदी का अंडर करंट चल रहा है कुछ लोग इसे नहीं देख पा रहे हैं..हम पश्चिम की सारी सीट बड़े अंतर से जीतेंगे. 


चुनाव से पहले पश्चिमी यूपी में संगीत सोम से विवाद और ठाकुर समाज की नाराजगी से बीजेपी मुश्किल में फंस गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ भी ठाकुरों को मनाने के लिए मेरठ पहुंचे थे..यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी सभा में संजीव बालियान और संगीत सोम के बीच स्थितियां ठीक करने की कोशिश की, लेकिन दोनों की बीच की दूरियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.


'15 साल हमने निकम्मे सांसद को ढोया, जिसने काम नहीं किया' राहुल गांधी पर अमेठी सांसद स्मृति ईरानी का तीखा हमला