Hamirpur News: यूपी की हमीरपुर लोकसभा सीट के लिए समाजवादी पार्टी ने अजेंद्र सिंह राजपूत (Ajendra Singh Rajput) को प्रत्याशी घोषित किया है. अर्जेंदर सिंह मूल रूप से ग्राम कंकुआ, जिला महोबा के रहने वाले है लोधी (राजपूत) है जो पिछड़ी जाति में आते है. इनके पिता चंद्र नारायण सिंह राजपूत महोबा जिले की चरखारी विधान सभा से विधायक रह चुके है. 


युवा अजेंदर सिंह राजपूत को समाजवादी पार्टी ने 2022 के विधान सभा चुनाव में महोबा जिले की चरखारी विधान सभा सीट से प्रत्याशी बनाया था| लेकिन अगले दिन ही उनको बदल कर राम जीवन यादव को सपा का टिकट दे दिया गया था जिससे राजपूत समाज में भारी आक्रोश फैल गया था और लोधी बाहुल्य महोबा जिले की चरखारी विधान सभा और हमीरपुर जिले की राठ विधानसभा और महोबा विधानसभा के सभी राजपूत मतदाताओं ने सपा के खिलाफ वोटिंग कर हमीरपुर और महोबा जिलों की सभी चारो विधान सभा सीटों से सपा का सूपड़ा साफ कर दिया था और भाजपा ने चारो विधान सभा सीटे जीत ली थी.


विधानसभा चुनाव की सुधारी गलती 
हमीरपुर जिले में राजपूत वोटरों की बड़ी तादाद है इस जिले की राठ विधान सभा और महोबा जिले की चरखारी विधान सभा सीटों में राजपूत मतदाता निर्णायक है. समाजवादी पार्टी ने 2022 की गलती को सुधारते हुए इस बार लोकसभा चुनाव में फिर से अजेंद्र सिंह राजपूत को प्रत्याशी घोषित कर लोधी, राजपूत मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की है.  


हमीरपुर लोकसभा सीट से 2014 और 2019 में भाजपा के पुष्पेंद्र सिंह चंदेल सांसद है और वो दोनो चुनावों में भारी वोटो से चुनाव जीते है. पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में हमीरपुर लोकसभा सीट से सपा ,बसपा गठबंधन से बीएसपी के दिलीप सिंह चुनाव लडे़ थे जो भाजपा के पुष्पेंद्र चंदेल से बुरी तरह पराजित हुए थे पर अब दिलीप सिंह खुद भाजपा शामिल हो गए है और टिकट के दावेदार है. 


आसान नहीं होगी जीत की राह 
सपा से घोषित लोकसभा प्रत्याशी अजेंद्र सिंह राजपूत हमीरपुर जिले के लिए अनजान व्यक्ति है जिन्हे आम मतदाता जानता पहचानता नहीं है और महोबा जिले में भी चरखारी विधानसभा को छोड़ कर जिले में कोई भी जनता पहचानता है. हमीरपुर लोकसभा सीट का दायरा तीन जिलों में फैला है यह सीट हमीरपुर, महोबा और बांदा जिले की तिंदवारी विधानसभा को मिला कर बनी है. इस अनजान से प्रत्याशी पर सपा ने दाव लगाया है. अब देखना यह है कि भाजपा की मोदी लहर में यह प्रत्याशी कितना दम दिखा सकता है.


ये भी पढ़ें: Aligarh News: अलीगढ़ में बीएसएफ जवान की इलाज के दौरान मौत, अमृतसर के अजनाला में थे तैनात