UP Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाथरस में सपा प्रत्याशी जसवीर वाल्मीकि के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. हाथरस पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि "हाथरस को सबसे ज्यादा बदनामी किसी ने दी तो भाजपा ने दी, इतनी ज्यादा बदनामी किसी ने नहीं दी देश और दुनिया में जिस तरह से अपमान हुआ उसके खिलाफ लोग मतदान करेंगे."


हाथरस की चुनावी सभा में अखिलेश यादव ने कहा कि नौजवानों का एक तिहाई जीवन बर्बाद हो गया उनको नौकरी नहीं मिली, बताओ उनको रोजगार की क्या गारंटी है? गारंटी की जो घंटी बजा रहे थे कहां है उनकी गारंटी?" अगर यह उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर सकते हैं तो हम अपने किसान भाइयों से कह रहे हैं कि INDIA गठबंधन ने तय किया है कि सत्ता में आते ही हम अपने किसानों का कर्ज माफ करेंगे."


पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि यह 2024 का चुनाव हमारे आपके भविष्य के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी के भविष्य का भी चुनाव है. इस बार संविधान मंथन होने जा रहा है. अखिलेश यादव ने कहा कि इन्होंने 4 साल की नौकरी कर दी फ़ौज की. हम अपने नौजवानों को कह कर जा रहे हैं जैसे ही INDIA गठबंधन की सरकार आएगी सभी नौकरियां भरी जाएंगी. वहीं अखिलेश यादव ने कहा सबसे खतरनाक परिवार भाजपा के साथ है जो आरक्षण और संविधान को खत्म करना चाहता है.


बता दें कि हाथरस लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा और इस सीट पर सपा ने जसवीर वाल्मीकि को टिकट दिया है. वहीं बीजेपी ने अनूप वाल्मिकी को चुनावी मैदान में उतारा है. हाथरस लोकसभा सीट पर बीजेपी ने मौजूदा सांसद राजवीर दिलेर का टिकट काटकर अनूप प्रधान को चुनावी मैदान में उतारा है, अनूप वाल्मिकी इस समय अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट से विधायक हैं.


'4 जून को मोदी सरकार की विदाई तय', इलाहाबाद सीट से नामांकन के बाद उज्जवल रमण सिंह ने भरी हुंकार