Lok Sabha Election 2024: बस्ती में लोकसभा चुनाव से पूर्व बीजेपी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं समाजवादी पार्टी को झटके पर झटके लग रहे हैं. आज बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, महामंत्री अमरपाल मौर्य की उपस्थिति में बस्ती विपक्ष के कई नेताओं ने भाजपा जॉइन कर ली. 


बुधवार को प्रदेश कार्यालय पर बस्ती जनपद के चार प्रमुख नेताओ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी का दामन थामा है. बस्ती में सपा को बड़ा झटका लगा जहां कई बार हर्रैया नगर पंचायत से चेयरमैंन रहे राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, सपा से नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा, कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व सपा नेता अंकुर वर्मा, बसपा से मुण्डेरवा नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह सहित कई सभासद उनके समर्थक औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हुए. 


उत्साहित दिखे बीजेपी कार्यकर्ता
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र नगर अध्यक्ष अलोक पाण्डेय भी मौजूद रहे. प्रदेश कार्यालय पर ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या व उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. वही बस्ती भाजपाईयो में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. तमाम जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा मिठाई बांटी जा रही है.


इन्होने ली बीजेपी की सदस्यता 
उमेश प्रजापति सभासद प्रतिनिधि, जीवन चौधरी लारा सभासद प्रतिनिधि, कृष्ण कुमार चौधरी सभासद, दुर्गेश त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बस्ती, अमन श्रीवास्तव यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष, संदीप श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बस्ती, राहुल चौधरी पूर्व जिला सचिव कांग्रेस, अभिषेक श्रीवास्तव, आदर्श पाठक यूथ कांग्रेस बस्ती, विक्रम चौहान यूथ कांग्रेस बस्ती, विकास वर्मा सपा मीडिया प्रभारी अर्जुन कनौजिया, रंजीत चौहान, मोहम्मद जलील, पवन अग्रहरी युवा सपा नेता, पवन वर्मा, रोहन श्रीवास्तव, संतोष भारद्वाज, विवेक श्रीवास्तव, मनप्रीत सिंह हरी, सूरज गुप्ता, सत्येंद्र मिश्रा ने भाजपा कि सदस्यता को ग्रहण किया.


प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है, सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास के मूल मंत्र के साथ आप सभी क्षेत्र के विकास एवं राष्ट्र के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे.  सांसद हरीश द्विवेदी ने प्रसन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के पूर्व बसपा सपा कांग्रेस को ग्रहण लगने की उम्मीद स्पष्ट रूप से नजर आ रही है. 


'पीएम नरेंद्र मोदी फिर संभालेंगे देश की कमान'
इसकी शुरुआत भी हो चुकी है, लोगो के भाजपा शामिल होने से प्रारंभ होना मान लिया जा सकता है. क्योंकि इसके बाद स्थिति और भी नाजुक होती नजर आ रही है. पिछले दिनों अनेक दलों के नेता भाजपा में शामिल हुए हैं, इसमें ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी राजनीति के पद पर बैठे हुए कई व्यापारी सामाजिक संगठन के नेताओ ने भाजपा संगठन का दामन थाम चुके है. इसका लोकसभा चुनाव में भरपूर्ण लाभ मिलेगा और 400 पार के नारों के साथ प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी पुनः देश की कमान संभालेंगे.


ये भी पढ़ें: UP News: काशी विश्वनाथ में राहुल गांधी की फोटो के मामले में मनोज तिवारी बोले- मेरा भी फोन रखा जाता है