UP Politics: जयंत चौधरी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय लोकदल ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन द्वारा बुधवार को दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी है. बिना किसी पार्टी और नेता का नाम लिए रालोद नेता रोहित अग्रवाल ने तंज कसा है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने लिखा- जिन लोगों से घर संभलता नहीं, पार्टी संभालती नहीं, गठबंधन संभलता नहीं, वह कह रहे हैं हमें देश दे दो हम संभालेंगे!


बता दें सपा और कांग्रेस की संयुक्त प्रेस वार्ता में अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले राजेंद्र चौधरी ने कहा था कि भारत को बचाने का यह संदेश पूरे देश में जा रहा है. यूपी से ही भाजपा 14 में केंद्र में आयी थी और 24 में यहीं से बाहर जाएगी.देश के हालात ख़राब हैं, किसान, नौजवान सड़कों पर है  मतदाताओं से निवेदन है कि सांप्रदायिकता के ख़िलाफ़ एकजुट हों. माना जा रहा है कि रालोद नेता ने सपा के इसी बयान पर टिप्पणी की है.



UP Politics: यूपी में मजबूत हो रहा इंडिया गठबंधन! अखिलेश यादव से इस बड़े नेता ने की मुलाकात, हलचल तेज


कौन किस सीट पर लड़ेगा?
सपा और कांग्रेस के बीच हुए अलायंस में फैसला हुआ है कि अखिलेश यादव की पार्टी 63 और अन्य 17 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कौन सी सीट पर कौन उम्मीदवार होगा. 31 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार भी उतार दिए हैं. हालांकि वाराणसी सीट कांग्रेस को जाने के बाद माना जा रहा है कि सुरेंद्र सिंह पटेल की जगह गठबंधन से अजय राय वाराणसी सीट पर उम्मीदवार हो सकते हैं.