Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में एनडीए (NDA) का कुनबा अभी और बड़ा होने जा रहा है. ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के बाद अब प्रेमचंद बिंद (Premchand Bind) की प्रगतिशील मानव समाज पार्टी भी एनडीए में शामिल होने वाली है. अगस्त के पहले हफ्ते में इसका औपचारिक एलान हो जाएगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद बिंद ने एबीपी न्यूज़ से फोन पर हुई बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि वो जल्द ही एनडीए में शामिल होने जा रहे हैं.

प्रेमचंद बिंद ने बताया कि उनकी इस बारे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के कई नेताओं से बातचीत हो चुकी है. उनकी गृहमंत्री अमित शाह से 19 जुलाई को दोपहर 2 बजे नई दिल्ली में मुलाकात हुई है. अमित शाह ने उन्हें जानकारी दी है कि कुछ अन्य पार्टियों को साथ लेकर यूपी में एनडीए का कुनबा बढ़ाए जाने को लेकर जल्द ही औपचारिक तौर पर ऐलान किया जाएगा. गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी नेताओं से हुई बातचीत में औपचारिक तौर पर कोई चर्चा नहीं हुई है. 

दिल्ली में बीजेपी नेताओं से मुलाकात

प्रेमचंद बिंद के मुताबिक लोकसभा चुनाव में वह 3 सीटों पर दावेदारी करेंगे. इनमें सबसे ज्यादा फोकस भदोही की सीट को लेकर होगा. इसके अलावा जौनपुर, चंदौली और गाजीपुर में से भी कोई दो सीटें क्लेम करेंगे. बिंद के मुताबिक उन्होंने गृहमंत्री को भदोही जिले में एक बड़ी रैली के लिए न्योता भी दिया है, जल्द ही इस पर फैसला लिया जा सकता है. प्रेमचंद बिंद मुख्य रूप से भदोही जिले के वारी गांव के रहने वाले हैं.

प्रेमचंद बिंद बीजेपी नेताओं से मुलाकात के सिलसिले में आज भी नई दिल्ली में ही है. प्रयागराज, भदोही, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर और वाराणसी जिलों में उनकी पार्टी का मजबूत संगठन है. इन जिलों के कुछ इलाकों में बिंद, निषाद वोटरों पर उनकी पार्टी की मजबूत पकड़ मानी जाती है. उनकी पार्टी से पूर्व बाहुबली एमएलसी बृजेश सिंह और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश धर त्रिपाठी चुनाव लड़ चुके हैं. विधानसभा चुनाव के वक्त भी उनकी बीजेपी से बातचीत हुई थी, लेकिन सीटों को लेकर बात नहीं बन सकी थी.

पूर्वांचल में और मजबूत होगा एनडीए

प्रेमचंद बिंद का दावा है कि इस बार वह एनडीए का हिस्सा बनेंगे, सीटों को लेकर इस बार कोई रुकावट कतई नहीं होगी. उन्होंने कहा कि प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के शामिल होने से पूर्वांचल में एनडीए को मजबूती मिलेगी. संजय निषाद की निषाद पार्टी, ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा और अनुप्रिया पटेल का अपना दल भी पूर्वांचल में ही प्रभाव रखते हैं. 

दूसरी छोटी पार्टियां भी हो सकती हैं शामिल

प्रेमचंद के मुताबिक यूपी में जल्द ही कुछ अन्य छोटी पार्टियां भी एनडीए का हिस्सा बनेंगी. इन छोटी पार्टियों में केशव देव मौर्य का महान दल और संजय चौहान की जनवादी पार्टी हो सकती है. पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में यह दोनों पार्टियां अखिलेश यादव के साथ गठबंधन में थी. केशव देव मौर्य ने पिछले दिनों मायावती के साथ जाने की बात कही थी, लेकिन माना जा रहा है कि उनके अकेले चुनाव लड़ने के एलान के बाद महान दल भी अब एनडीए का हिस्सा हो सकता है. 

वहीं दूसरी तरफ जनवादी पार्टी के नेता संजय चौहान से जब एबीपी ने बात की तो उन्होंने साफ कर दिया कि वो पहले की तरह समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव के साथ ही रहेंगे. 

ये भी पढ़ें- Atiq ahmed: शाइस्ता परवीन की तलाश में आजमगढ़ में छापेमारी, एक नकाबपोश महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ