Baghpat News: यूपी के बागपत (Baghpat) में एक इमाम ने आरोप लगाया है कि तीन युवकों ने उसे जबरन जय श्री राम (Jai Shri Ram) का नारा लगाने का मजबूर किया और जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. इमाम मुजीब उर रहमान का कहना है उस पर मगंलवार को हमला किया गया था, पुलिस ने भी शुरुआत में इस मामले में ढिलाई बरती लेकिन एसपी से शिकायत करने के बाद अगले दिन शिकायत दर्ज की गई और बुधवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.


इस मामले में एडिशनल एसपी मनीष मिश्रा ने कहा कि इमाम ने पुलिस थाने में शिकायत दी थी कि कुछ लोगों ने उन्हें जय श्री राम बोलने के लिए मजबूर किया और उनके साथ मारपीट की. शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने कार्रवाई की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है. 


'जय श्री राम बोलने के लिए किया मजबूर'


इमाम मुजीब उर रहमान के पिता हबीब उर रहमान शहर के काजी हैं. पीड़ित ने कहा कि मंगलवार को वो शाम की नमाज अदा करने के लिए मस्जिद में गए थे, जिसके बाद जब वो लौट रहे थे तो तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद उन लोगों ने उनके गले में भगवा गमछा डाल दिया और मारपीट करने लगे. मुजीब उर रहमान ने कहा कि आरोपियों ने उन्हें जय श्री राम और हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने को कहा. जब उन्होंने जय श्री राम कहने से इनकार किया तो उन्होंने मुक्का और लात मारी. उन्होंने बंदूक की नोंक पर उनसे धार्मिक नारे लगवाए.


इस मामले में और जानकारी देते हुए एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कहा, 'सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की गई. इस मामले में अब तक दो आरोपियों राहुल कुमार और जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, तीसरे के तलाश की जा रही है.' हालांकि पुलिस ने अब तक तीसरे आरोपी का नाम नहीं बताया है.


ये भी पढ़ें- UP Politics: ओम प्रकाश राजभर के एनडीए में शामिल होने पर खुश नहीं सीएम योगी? सुभासपा प्रमुख ने दिया जवाब