UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान हुआ, इस दौरान वोटिंग प्रतिशत 54.9 रहा. जो कि साल 2019 के चुनाव के मुकाबले कम है, साल 2029 में दूसरे चरण 62.2 प्रतिशत मतदान था, इस हिसाब से साल 2024 के चुनाव में दूसरे चरण में पिछले चुनाव के मुकाबले 7.3 प्रतिशत कम वोटिंग हुई है. दूसरे चरण में सबसे कम वोटिंग वाली सीट की बात करें तो उसमें बीजेपी के कब्जे वाली सीट मथुरा है. इस सीट पर 2019 के चुनाव में 61.1 प्रतिशत मतदान हुआ था और 2024 में महज 49.3 प्रतिशत वोटिंग रही है.


यूपी की जिन 8 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान हुआ उनमें सबसे अधिक वोट प्रतिशत अमरोहा सीट पर था. हालांकि अगर पिछले चुनाव के वोट प्रतिशत के हिसाब से देखें तो इस सीट पर 6.98 प्रतिशत वोटिंग कम था. साल 2019 के चुनाव में अमरोहा में 71 प्रतिशत वोटिंग थी. इसके साथ ही मेरठ में इस बार 58.7 वोटिंग प्रतिशत है जो साल 20219 के चुनाव में 64.3 प्रतिशत थी. वहीं बागपत सीट पर इस बार 55.9 प्रतिशत वोटिंग हुई है जो साल 2019 में 64.7 प्रतिशत था. गाजियाबाद में इस साल 49.7 वोटिंग प्रतिशत रहा जो साल 2019 के चुनाव में 55.9 प्रतिशत था. वहीं गौतमबुद्ध नगर में 2019 में 60.5 प्रतिशत वोटिंग रहा था और 2024 में  53.2 प्रतिशत वोटिंग है. इसके अलावा बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में भी वोटिंग प्रतिशत काफी कम रहा है. 


जानें यूपी में दूसरे चरण की 8 सीटों का वोटिंग प्रतिशत




बता दें कि यूपी में दूसरे चरण में जिन 8 सीटों पर मतदान हुआ था उनमें, अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा सीट का नाम शामिल है. इनमें से अमरोहा सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. अमरोहा सीट पर बसपा के टिकट पर कुंवर दानिश अली ने जीत दर्ज की थी, हालांकि बसपा ने लोकसभा चुनाव से पहले ही दानिश अली को पार्टी विरोधी गतविधियों के चलते निष्काषित कर दिया था. इस बार अमरोहा सीट पर दानिश अली ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा है.


Lok Sabha Election 2024: अमेठी और रायबरेली पर कांग्रेस आज कर सकती है फैसला, बैठक में ये नेता रहेंगे मौजूद