UP Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों के 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. वोटर्स वोट अपने जनप्रतिनिधि को चुनने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं. मतदान केंद्रो में सुबह से मतदाता कतार में लग कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. तो वहीं बिजनौर की नगीना लोकसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी चंद्र शेखर आजाद ने मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. 


नगीना लोकसभा सीट आसपा प्रत्याशी चंद्र शेखर आजाद ने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया है. चंद्र शेखर आजाद ने अधिकारियों पर मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी मतदाता को वोट करने से रोक रहे हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी सरकारी दबाव में आकर मतदान को प्रभावित कर रहे हैं. चंद्रशेखर आजाद का आरोप है कि अधिकारी बीजेपी नेताओ के दबाव में काम कर रहे है जिससे मतदान प्रभावित हो रहा है. उन्होंने मतदान प्रभावित करने का आरोप प्रशासन पर लगाया है.


बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप 
चंद्र शेखर आजाद ने ये भी आरोप लगाया है कि कई बूथों पर ईवीएम मशीनें खराब हैं. तो कई बूथों पर सीसीटीवी भी सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं. अधिकारी सरकार के दवाब में काम कर रहे हैं. मतदाताओं को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है. बीजेपी नेता अधिकारियों पर दबाव बनाए हुए है. जिस वजह से मतदान प्रभावित हो रहा है. आपको बता दें कि पहले चरण में यूपी की आठ सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. सुबह 9 बजे तक आंकड़ों के मुताबिक सहारनपुर मे 16.49%, कैराना मे 12.45%, मुजफ्फरनगर मे 11.31%, बिजनौर में 12.37 % नगीना 13.91 %, मुरादाबाद में 10.89%, रामपुर में 10.66% और पीलीभीत में 13.36 % मतदान हुआ. खास बात ये है कि शुरूआत में नगीना लोकसभा सीट का मतदान प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा.


ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: यूपी में मतदान जारी, मुजफ्फरनगर से कैराना तक सपा ने लगाए गंभीर आरोप, बूथ कैप्चरिंग का दावा