UP News: लोकसभा चुनाव से पहले जिस तरह से नीतीश कुमार ने पाला बदलने के बाद कई सियासी गलियारों में कई तरह की बातें की जा रही है. इस बारे में जब यूपी में एनडीए की सहयोगी सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से सवाल किया गया तो वो बुरी तरह भड़क गए और उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर भड़ास निकाली. 


ओम प्रकाश राजभर कन्नौज पहुंचे थे, जहां उन्होंने पत्रकारों से आगामी चुनाव को लेकर बात की और बताया कि यूपी में एनडीए के गठबंधन में वो कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे,  इस दौरान जब उनसे गठबंधन बदलने को लेकर सवाल किया गया वो बुरी तरह भड़क गए और अखिलेश यादव पर जमकर अपनी भड़ास निकाली और कहा कि इस बार वो आजमगढ़ से चुनाव लड़ कर देख लें, पता चल जाएगा. 


अखिलेश यादव पर भड़के राजभर
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि क्या अखिलेश यादव की विश्वसनीयता पर फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि आज़मगढ़ लोकसभा चुनाव के दौरान वो एसी में बैठे रहते थे, वो एसी में बैठकर लूडो खेल रहे थे, तब नहीं किसी को चिंता हुई, एक बार वो आज़मगढ़ से चुनाव लड़कर देख लें..अखिलेश यादव को इस बार औकात पता चल जाएगी. 


एनडीए में सीटों के बँटवारों को लेकर सुभासपा प्रमुख ने कहा कि हमारी लड़ाई सीट की नहीं है और न ही हमें सरकार बनानी है. हम तो वंचित शोषित समाज के जो लोग हैं, जिनके दरवाज़ों आज तक शिक्षा नहीं पहुंची, स्वास्थ्य का लाभ नहीं मिला, रोज़गार नहीं मिला, इन चीजों को लेकर हम लड़ते हैं. हमारा सीट और मंत्री पद को लेकर झगड़ा नहीं है. इंडिया गठबंधन को लेकर राजभर ने कहा कि बिना मायावती के इसका कोई मतलब नहीं है..उनके साथ न तो ममता जी है और यूपी में उन्हें ममता बनर्जी या लालू यादव वोट नहीं दिला सकते हैं. 


Gorakhpur News: 'फटे कपड़े पहन कर एक्टिंग करें तो...', सीएम योगी ने ली रवि किशन की चुटकी, जमकर लगे ठहाके