CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अपने गृह क्षेत्र गोरखपुर (Gorakhpur) पहुंचे थे, जहां उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित किया. इस दौरान वो काफी मजाकियां अदाज में नजर आए. इस दौरान उन्होंने हल्के फुल्के अंदाज में बीजेपी सांसद रवि किशन की चुटकी ली, जिस पर लोग जमकर तालियां बजाते और ठहाके लगाते हुए नजर आए. सीएम योगी खुद भी अपनी हंसी को नहीं रोक पाएं. 

गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन का जिक्र करते हुए सीएम योगी काफी मज़ाक़िया अंदाज में भी नज़र आए, जिस पर लोग भी हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. सीएम ने मजाकिया अंदाज में लोगों से पूछा कि "आप ये बताईए कि अब तक कितने लोगों ने रवि किशन की फ़िल्में देखी है. फ़्री में देखी है या फिर पैसा लेकर देखी हैं. मुझे बताइए कि अगर ये अच्छे कपड़े न पहनकर एक्टिंग न करें और फटे पुराने कपड़ों में एक्टिंग करें तो कैसा लगेगा? अच्छे कपड़े पहनकर एक्टिंग करते हैं तो लोगों को हीरो लगता है. इसलिए वो अपने उद्बोधन से आपका मनोरंजन भी कर देते हैं"

सीएम योगी का मजाकिया अंदाज

सीएम योगी ने आगे कहा, "वो (रविकिशन) खूब मेहनत भी कर रहे हैं. पिछले छह महीनों से वो लगातार गोरखपुर में ही जमे हुए हैं. गांव-गांव भी जा रहे हैं.. विकास की योजनाओं के लिए भी काम कर रहे हैं. विधायकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. मेहनत भी कर रहे हैं और मनोरंजन भी कर रहे हैं. फ़िल्मों में भी काम कर रहे हैं. मैंने उनको (रवि किशन) ये कहा कि फ़िल्मों में अकेले काम करना, विधायकों को मत लेकर जाना.." सीएम योगी की इस बात पर सभा में आए लोगों ने जमकर तालियां बजाई और जय श्री राम के जयकारे भी लगाए. 

बीजेपी सांसद रवि किशन ने ख़ुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ये वीडियो शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने अपना आभार जताया और मुख्यमंत्री के आर्शीवचनों के लिए धन्यवाद दिया है. 

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी की ASI सर्वे रिपोर्ट पर पहली बार बोले सीएम योगी, कहा- 'अभी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा हुई है...'