Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की सियासत में इस बात की चर्चा काफी तेज रही कि बाहुबली बृजेश सिंह सुभासपा के टिकट पर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. वैसे बीते दिनों से पूर्वांचल की सियासत में इस बात के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन आज जब खुद ओमप्रकाश राजभर ने आने वाले समय में सुभासपा के सिंबल पर गाजीपुर से बृजेश सिंह के चुनाव लड़ने को लेकर संकेत दिया तो मानों गाजीपुर से लेकर दिल्ली तक का सियासी पारा चढ़ने लगा.


एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि NDA गठबंधन को 2024 लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत दिलाने के लिए इस बार सुभासपा चुनावी मैदान में होगी. आगामी लोकसभा चुनाव में गाजीपुर से बाहुबली बृजेश सिंह सुभासपा के सिंबल पर चुनाव लड़ सकते हैं, इसको लेकर बैठकों का दौर भी जारी है लेकिन यह फैसला NDA शीर्ष नेतृत्व का होगा. हम सभी यह चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार देश का नेतृत्व करें और सभी वर्गों का विकास करें.


जब सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर से सवाल किया कि आपकी पार्टी से मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी भी विधायक हैं. आने वाले समय में आपने दावा किया है कि बाहुबली बृजेश सिंह भी आपके पार्टी सिंबल से चुनाव लड़ सकते हैं. ऐसी स्थिति में दोनों अलग-अलग विचारधारा के लोगों का एक पार्टी से चुनाव लड़ना कैसे संभव है. इन सवालों का जवाब देते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि एक जंगल में दो शेर का होना बिल्कुल मुमकिन है, इसमें किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए. दोनों लोगों की विचारधारा को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एक साथ लेकर चलने में पूरी तरह सक्षम है, हमें इससे किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है.


बाहुबली छवि के साथ राजनीतिक शख्सियत भी- ओम प्रकाश राजभर


ओमप्रकाश राजभर ने यह भी कहा कि मुख्तार अंसारी के परिवार और बृजेश सिंह दोनों परिवारों की बाहुबली छवि के साथ-साथ राजनीतिक शख्सियत भी हैं. निश्चित ही लोकसभा चुनाव में इसके प्रमुख मायने हैं. इसलिए अगर NDA का शीर्ष नेतृत्व बृजेश सिंह को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के टिकट सिंबल पर गाजीपुर से चुनाव लड़ाने का फैसला करता है तो हम इसका स्वागत करेंगे.


UP News: हलाल पर विवाद के बीच सीएम योगी का बड़ा फैसला, 25 नवंबर को बंद रहेंगी मांस की दुकानें, जानें वजह