Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, यूपी में कुल सात चरणों में मतदान होने हैं. चुनाव तारीखें नजदीक आते अब सियासी बयानबाजी भी तेज होने लगी हैं. रामायण में ‘श्रीराम’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता और भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी अरुण गोविल आज मेरठ पहुंचे. उन्होंने कहा कि "मेरठ की जनता को प्यार देने आया हूं".


भारतीय जनता पार्टी से मेरठ लोकसभा सीट प्रत्याशी बनाए गए अरुण मंगलवार को मेरठ पहुंचे. प्रसिद्ध अभिनेता अरुण गोविल ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा के टिकट पर मेरठ से चुनाव लड़ने का मौका पाकर बेहद रोमांचित हैं. उन्होंने कहा, "मेरठ की जनता को प्यार और मोहब्बत देने आया हूं. मेरठ की सभी यादें आंखों के सामने घूम रही हैं. यहां की गलियां, स्कूल और घर सब याद आ रहा है." उन्होंने कहा कि मेरठ उनकी अपनी जगह है. जो काम पहले करते थे वही अब भी करेंगे - बस उसका रूप बदल जाएगा.


रामायण में निभाया लीड किरदार 
अरुण गोविल ने कंगना रनौत पर हुई टिप्पणी पर बोलने से इनकार कर दिया. रामायण के लीड एक्टर का जन्म मेरठ कैंट में हुआ था. उनके पिता मेरठ नगर पालिका में जलकल अभियंता थे. अरुण गोविल की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई सरस्वती शिशु मंदिर, पूर्वा महावीर और राजकीय इंटर कॉलेज से हुई. सहारनपुर और शाहजहांपुर में उनकी शिक्षा हुई. उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में प्राप्त की. इंजीनियरिंग में अध्ययन किया और कुछ नाटकों में अभिनय किया.


गौरतलब है कि यूपी की मेरठ, अमरोहा, बागपत गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर (SC) अलीगढ़ और मथुरा में दूसरे फेज में 26 अप्रैल को वोटिंग होनी हैं.  दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू होगी जो 4 अप्रैल तक चलेगी. 5 अप्रैल नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी 8 अप्रैल और 26 अप्रैल को इन आठों लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी हैं. नामांकन प्रक्रिया शुरु होने से पहले ही चुनावी शोर पूरे शबाब में है और बयानबाजियों का दौर भी तेज होता नजर आ रहा है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: अखिलेश-मायावती में सीक्रेट डील! यूपी में बड़ा खेल, जिंदा हुई पुरानी यादें